
'क्रू' का गाना 'सोना कितना सोना है' जारी, करीना-कृति और तब्बू की जुगलबंदी ने जीता दिल
क्या है खबर?
कृति सैनन, तब्बू और करीना कपूर की फिल्म 'क्रू' को शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ खूब जुट रही है।
अब इस बीच निर्माता एकता कपूर ने फिल्म 'क्रू' का नया गाना 'सोना कितना सोना है' जारी कर दिया है, जिसे IP सिंह और नुपूर खेडकर ने मिलकर गाया है।
इस गाने के बोल IP सिंह ने खुद लिखे हैं।
क्रू
कपिल शर्मा और दिलजीत दोझांस भी हैं फिल्म का हिस्सा
'क्रू' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त मिल रही है। यह ऑफर केवल आज (11 अप्रैल) के लिए उपलब्ध है। टिकट बुक करने के लिए आपको 'CREW' कोड का इस्तेमाल करना होगा।
इस फिल्म में कपिल शर्मा और दिलजीत दोझांस भी हैं।
फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच कितना उत्साह है, इसका अंदाजा इसकी कमाई से भी लगाया जा सकता है।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'क्रू' अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 63.74 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
एकता कपूर ने साझा किया गाना
Sun Zara Sun Kya Kehti Hai Sikko Ki Khann Khann....🪙#SonaKitnaSonaHai Out Nowhttps://t.co/mrEGTOJvYo@akshayraheja @IPSinghSings @akshayandip #NupoorKhedkar#Tabu #KareenaKapoorKhan @kritisanon @KapilSharmaK9 @diljitdosanjh@SaswataTweets #RajeshSharma #ShobhaKapoor… pic.twitter.com/kiKSzBXLvR
— Ektaa R Kapoor (@EktaaRKapoor) April 11, 2024