
करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन की फिल्म 'क्रू' की एडवांस बुकिंग शुरू
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से फिल्म 'द क्रू' चर्चा में है और हो भी क्यों न, इसके जरिए करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू की तिकड़ी पहली बार पर्दे पर आ रही है।
फिल्म अपनी घोषणा के बाद से ही लगातार सुर्खियों में है। यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
ताजा खबर यह है कि 'क्रू' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस खबर की जानकारी खुद निर्माताओं ने दर्शको को दी है।
क्रू
दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी हैं फिल्म का हिस्सा
'क्रू' का निर्देशन राजेश कृष्णन कर रहे हैं, वहीं एकता कपूर और रिया कपूर इसकी निर्माता हैं।
फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी मेहमान भूमिका निभाने वाले हैं।
फिल्म 'क्रू' की कहानी अलग-अलग आयु वर्ग की 3 महिलाओं के जीवन के इर्द-गिर्द घूमेगी।
ये तीनों महिलाएं कुछ अलग करना चाहती हैं, लेकिन उनकी किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही सोच रखा होता है। उनके जीवन में कई चुनौतियां आती हैं, जिनको फिल्म में दिखाया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए फिल्म का नया पोस्टर
Ready for the ultimate in-flight entertainment! 3 DAYS TO GO!
— Ektaa R Kapoor (@EktaaRKapoor) March 26, 2024
Advance booking open now: https://t.co/xD9ISIRFqg#CrewInCinemasOnMarch29#Tabu #KareenaKapoorKhan @kritisanon @diljitdosanjh and a special appearance by @KapilSharmaK9@SaswataTweets #RajeshSharma #ShobhaKapoor… pic.twitter.com/Y0tIgTvDop