
करीना कपूर की 'द क्रू' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, पहला वीडियो आया सामने
क्या है खबर?
एकता कपूर और रिया कपूर की फिल्म 'द क्रू' काफी समय से चर्चा में है।
यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी तीन महिलाओं पर आधारित है। फिल्म में करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू की तिकड़ी देखने को मिलेगी।
कुछ समय पहले फिल्म की शूटिंग खत्म होने की खबर आई थी। अब 'द क्रू' की रिलीज का ऐलान कर दिया गया है।
यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
द क्रू
फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर
'द क्रू' का पहला वीडियो भा सामने आया है, जिसे करीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
उन्होंने लिखा, 'कमर कस लें। अपना पॉपकॉर्न तैयार कर लें और परोसने के लिए तैयार हो जाएं। 'द क्रू' इस मार्च सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'
'द क्रू' का निर्देशक राजेश कृष्णन कर रहे हैं। कपिल शर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। वह इस फिल्म में एक अनोखी भूमिका निभाएंगे।
फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी नजर आने वाले हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Fasten your seat belts! The new release date of @balajimotionpic and #AKFCN's upcoming biggest commercial entertainer #TheCrew is fixed for this march Holiday season! @EktaaRKapoor and @RheaKapoor's next to hit the big screens on 29th March 2024! A new poster with the new title… pic.twitter.com/mmtj2m7Xkr
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) February 2, 2024