'तारे जमीन पर' फेम टिस्का चोपड़ा का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, शिकायत दर्ज
आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' ऐतिहासिक फिल्मों में शुमार की जाती है। इस फिल्म से अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा को अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल हुई थी। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय दिखती हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि टिस्का का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। इसको लेकर उन्होंने अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई है। इस बात का खुलासा खुद टिस्का ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर किया है।
मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया- टिस्का
टिस्का ने ट्विटर पोस्ट के जरिए अपने प्रशंसकों को जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'हाय, मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। आप सभी से अनुरोध है कि मेरे अकाउंट से कोई लिंक मिलने पर इसका जवाब न दें। यह मामला अब साइबर क्राइम के अधीन है। दोषियों को जल्द पकड़ लेना चाहिए।' अभिनेत्री ने मामले की शिकायत साइबर सेल को कर दी है। टिस्का ने पहले यह जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
यहां देखिए टिस्का का ट्विटर पोस्ट
टिस्का ने इंस्टाग्राम पर नोट में लिखी थी ये बात
बाद में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल को प्राइवेट कर लिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नोट शेयर करते हुए हैकिंग को लेकर फैंस को जानकारी दी थी। उन्होंने अपने नोट में लिखा था, 'आप लोगों को पता है कि मुझे आप सभी के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत करना कितना पसंद है। मुझे अपने जीवन, काम और अन्य बातें आपके साथ साझा करना पसंद है। दुख की बात है कि मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया है।'
इन हस्तियों के अकाउंट को भी किया गया था हैक
उन्होंने कहा कि उनके बहुत सारे पोस्ट हटा दिए गए हैं और उनके अकाउंट के साथ गड़बड़ी की गई है। यह पहली बार नहीं है जब किसी बॉलीवुड के कलाकार का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ है। इससे पहले ईशा देओल, अमीषा पटेल और विक्रांत मैसी जैसे कलाकारों का सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक कर लिया गया था। लोकप्रिय गायिका आशा भोसले के अकाउंट को भी हैक किया गया था।
ऐसा है टिस्का का फिल्मी सफर
टिस्का के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने 1993 में आई फिल्म 'प्लेटफॉर्म' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट अजय देवगन नजर आए थे। फिल्म में परेश रावल भी दिखे थे। इसके बाद उन्हें फिल्म 'लोक नायक' में भी देखा गया था। यह स्वतंत्रता सेनानी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की बायोपिक फिल्म थी। उन्होंने कई टीवी शोज में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है।