'बिग बॉस OTT 3' में नजर आएंगे 'तारक मेहता...' के टप्पू, निर्माताओं से बातचीत शुरू
भव्य गांधी ने 9 साल तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू बनकर दर्शकों का मनोरंजन किया। 2017 में उन्होंने शो को अलविदा कह दिया, जिसके बाद राज अनादकट ने इस किरदार को निभाया था। शो से निकलने के बाद भव्य ने गुजराती सिनेमा में कदम रखा और फिल्मों में काम किया। अब लगभग 7 साल बाद भव्य टीवी जगत में वापसी करने जा रहे हैं। दरअसल, भव्य रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT 3' में नजर आ सकते हैं।
निर्माताओं ने किया संपर्क
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भव्य को 'बिग बॉस OTT 3' के लिए संपर्क किया गया है। खबर तो यह भी है कि उन्होंने शो में दिलचस्पी दिखाई है। भव्य और निर्माताओं के बीच बातचीत लगातार जारी है। कृति सैनन की बहन नुपुर सैनन, अनुषा दांडेकर, हर्षद चोपड़ा और शहजादा धामी के भी इस शो में शामिल होने की उम्मीद है। भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन भी 'बिग बॉस OTT' के तीसरे सीजन में नजर आ सकते हैं।
अनिल कपूर करेंगे शो की मेजबानी
'बिग बॉस OTT' के दोनों सीरज को लोगों का खूब प्यार मिला और अब दर्शक 'बिग बॉस OTT' की तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले दोनों सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था, लेकिन इस बार 'बिग बॉस OTT' के तीसरे सीजन की मेजबानी सलमान नहीं, बल्कि अनिल कपूर करने वाले हैं। 'बिग बॉस OTT 3' का प्रीमियर 21 जून, 2024 से जियो सिनेमा पर होने जा रहा है।