कुश शाह ने छोड़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', कहा- इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय और सबसे लंबे समय तक चलने वाले धारावाहिकों में से एक है। हालांकि, पिछले कई साल से कुछ कलाकार लगातार शो को छोड़कर जा रहे हैं। अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में गोली की भूमिका निभाकर घर-घर में मशहूर हुए अभिनेता कुश शाह ने यह शो छोड़ दिया है। वह पिछले 17 साल से गोली का किरदार निभाकर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थे।
शो छोड़ते वक्त भावुक हुए कुश
कुश ने कहा, "जब ये शो शुरू हुआ था, जब आप और मैं पहली बार मिले थे, मैं बहुत छोटा था। तब से आपने मुझे बहुत प्यार दिया है और इस परिवार ने मुझे उतना ही प्यार दिया है जितना आपने मुझे दिया है। मैंने यहां बहुत सारी यादें बनाई हैं। मैंने अपना बचपन यहां बिताया है। मैं निर्माता असित कुमार मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने मुझ पर इतना भरोसा किया। मैं आज कुश गोली बन गया।"
कब होगी 'दयाबेन' की वापसी?
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की लोकप्रियता की किसी से छिपी नहीं है। यह शो पिछले कई वर्षों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हालांकि, पिछले काफी समय से 'दयाबेन' का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री दिशा वकानी की गैरमौजूदगी को लेकर दर्शक निराश हैं। भव्य गांधी, गुरुचरण सिंह, शैलेश लोढ़ा, नेहा मेहता और जेनिफर मिस्त्री सहित कई अन्य कलाकार यह शो छोड़ चुके हैं। इस शो को रिलीज हुए 16 साल पूरे हो गए हैं।