'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के स्टार्स की बढ़ी फीस, जेठालाल को मिलेंगे सबसे ज्यादा पैसे
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो काफी लंबे समय से सुर्खियों में बना हुआ है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दयाबेन मतलब दिशा वकानी की शो में वापसी को लेकर खबरें हैं। हालांकि, अभी साफ नहीं हुआ है कि दिशा शो में लौटेंगी या नहीं। सब टीवी का यह शो लगातार कई सालों से दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रहा है। अब इसी शो से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है।
शो की स्टारकास्ट की बढ़ाई गई फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो की पूरी स्टार कास्ट की फीस बढ़ा दी गई है। खबरों के मुताबिक शो के हर एक स्टार को फीस में काफी अच्छा हाइक दिया गया है। इसके अलावा अब स्टार्स, दूसरे प्रोजेक्ट्स को भी शूट कर सकते हैं। इसके पहले शो में स्टार्स को दूसरा कोई भी प्रोजेक्ट साइन करने की इजाजत नहीं थी। नए कांट्रैक्ट के बाद अब शो के स्टार्स दूसरे शोज की भी शूटिंग कर सकते हैं।
दिलीप जोशी की फीस सबसे ज्यादा
शो के मेकर्स ने महीने की फीस के रूप में स्टार्स को मिनिमम डेढ़ लाख रुपये का अमाउंट देने का फैसला किया है। वहीं, स्टार्स की फीस इस बात पर भी डिपेंड करेगी कि वह कितने दिन शूट कर रहे हैं और एपिसोड के आधार पर भी उन्हें फीस दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक शो में जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी की फीस सबसे ज्यादा है। प्रति एपिसोड उन्हें डेढ़ लाख रुपये दिए जा रहे हैं।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की कास्ट
शैलेष लोढ़ा सहित अन्य मेल स्टार्स की इतनी फीस
शो के अन्य किरदारोंं की फीस की बात करें तो शैलेश लोढ़ा को एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये फीस दी जाती है। शो में आत्माराम का भिड़े का किरदार निभा रहे मंदार चंदावरकर की प्रति एपिसोड 80 हजार रुपये फीस है। डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले निर्मल सोनी की प्रति एपिसोड 20 से 25 हजार रुपये फीस है। जेठा लाल के बाबूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट की फीस पर एपिसोड 70 से 80 हजार है।
अय्यर और सोढ़ी की फीस 65 से 80 हजार
अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे की प्रति एपिसोड 65 से 80 रुपये हजार फीस है। गुरुचरण सिंह यानी सोढ़ी भाई की भी फीस प्रति एपिसोड 65 से 80 हजार रुपये ही फीस है।
दिशा को दी जाती थी 1.25 लाख रुपये
शो के बाल कलाकारों को प्रति एपिसोड लगभग 20 हजार रुपए का भुगतान किया जाता है। बता दें कि शो में टप्पू का रोल प्ले कर रहे राज अंदकत को सबसे कम फीस 10 से 15 हजार रुपए दी जा रही है। वहीं, दिशा वकानी को शो छोड़ने से पहले तक प्रति सप्ताह 1.25 लाख रुपये फीस दी जाती थी। दिशा की फीस शो के बाकी स्टार्स से सबसे ज्यादा थी।