'तारक मेहता...' के ये अभिनेता 350 सीरियल्स में कर चुके हैं काम, जानिए इनकी दिलचस्प बातें
छोटे पर्दे का सबसे लंबा चलने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा' दर्शकों का मनोरंजन करने में हमेशा सबसे आगे रहा है। शो का हर किरदार अपने आप में बेहद खास है। इन्हें देखकर अब ऐसा लगने लगा है कि यह आपके परिवार का ही एक हिस्सा हैं। आज हम शो के एक ऐसे किरदार के बारे में बात कर रहे हैं जो गोकुलधाम सोसाइटी का हिस्सा न होने के बावजूद शो का एक अहम हिस्सा है।
55 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं नट्टू काका
दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं नट्टू काका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता घनश्याम नायक की। जो शो में हमेशा 'सेठजी... सेठजी' करके लोगों का दिल जीत लेते हैं। उनका अलग अंदाज लोगों के चेहरों पर हमेशा ही मुस्कान ले आता है। इस रोल का शायद उनसे बेहतर और कोई नहीं निभा सकता। शायद ही कोई जानता होगा कि घनश्याम पिछले 55 सालों से भी लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री के साथ जुड़े हुए हैं।
350 से ज्यादा हिन्दी टीवी शो और 200 फिल्मों में काम किया
वह 2008 में 'तारक मेहता...' शो का हिस्सा बनने थे, लेकिन इससे पहले ही वह इंडस्ट्री में एक से एक बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके थे। घनश्याम नायक को 1999 में आई फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम', 'चोरी चोरी', 'खाकी' और 'तेरे नाम' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। इसके अलावा वह 350 से भी ज्यादा हिन्दी टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं। उन्होंने 200 से भी ज्यादा हिन्दी और गुजराती फिल्मों में काम किया है।
पहली बार इस फिल्म में नजर आए थे नट्टू काका
कम ही लोग जानते होंगे कि घनश्याम नायक ने केवल सात साल की उम्र से ही अपना अभिनय करियर शुरु कर लिया था। उन्होंने 1960 में आई फिल्म 'मासूम' में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अहम भूमिका निभाई थी। सत्येन बोस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अशोक कुमार, हनी ईरानी, सरोज ईरानी और मोहन चोटी जैसे सितारों ने मुख्य किरदार निभाया था। इस फिल्म का गाना 'नानी तेरी मोरनी...' आज भी हिट है।
100 गुजराती स्टेज शोज का भी हिस्सा बने घनश्याम
नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक ने 100 गुजराती स्टेज प्ले का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने आशा भोंसले और महेंद्र कपूर के साथ करीब 12 गुजराती फिल्मों में प्लेबैक भी किया है। इसके अलावा वह 350 गुजराती फिल्में डब कर चुके हैं। उन्होंने भोजपुरी फिल्म 'एक और संग्राम' और 'बैरी सावन' में कन्हैयालाल को आवाज भी दी थी। वह 'तारक मेहता...' के अलावा 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में दर्शकों को हंसाते हुए नजर आए थे।