'तारक मेहता का उल्टा चश्मा': निर्माता असित मोदी के खिलाफ मामला दर्ज, यौन उत्पीड़न का आरोप
क्या है खबर?
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्माता असित मोदी मुश्किल में फंस गए हैं। दरअसल, मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री ने असित पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
उन्होंने असित के साथ ही शो के एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी के खिलाफ शिकायत की थी और अब इस मामले में तीनों के खिलाफ केज दर्ज कर लिया गया है।
शिकंजा
धारा 354 और 509 के तहत दर्ज हुआ मामला
ANI के मुताबिक, पुलिस ने जानकारी दी कि असित, सोहेल और जतिन पर IPC की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पिछले काफी समय से असित यौन उत्पीड़न और शोषण के आरोप झेल रहे हैं।
शो के कई कलाकार असित पर फीस ने देने से लेकर महिलाओं के साथ बुरा व्यवहार करने और सेट पर खराब माहौल तक की शिकायत कर चुके हैं।
इल्जाम
जेनिफर ने असित पर लगाए थे ये आरोप
जेनिफर ने कहा था कि 7 मार्च, 2023 को जब वह सेट पर काम कर रही थीं तो उन्होंने घर जाने के लिए कई बार पूछा, लेकिन असित ने उन्हें जाने नहीं दिया।
सेट पर जेनिफर को परेशान किया जाता था। उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो असित ने उन्हें धमकी दे डाली।
अभिनेत्री के मुताबिक, जब उन्होंने असित को नोटिस भेजा कि उनका यौन उत्पीड़न हुआ है तो उन्होंने कहा कि वह पैसे ऐंठने की कोशिश कर रही हैं।
सफाई
असित ने किया अपना बचाव
असित ने इस पर कहा था कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, और वह अभिनेत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
असित की टीम ने एक बयान जारी कर कहा, "जेनिफर अक्सर नियमों को तोड़ती थीं। साथ ही उनका अपने काम पर भी पूरी तरह से ध्यान नहीं था। शूट के आखिरी दिन जेनिफर ने पूरी यूनिट के सामने गाली-गलौच की। गलत भाषा का प्रयोग किया और वह शूट पूरा किए बिना ही सेट छोड़कर चली गईं।"
सच्चाई
शो के पूर्व निर्देशक ने खोली थी असित के दावों की पोल
जेनिफर को इस मामले में प्रिया आहूजा, मौनिका भदौरिया और शो के पूर्व निर्देशक मालव राजदा तक कइयों का समर्थन मिल चुका है।
मालव ने कहा था, "मैंने जेनिफर के साथ 14 सालों तक काम किया है। वह सेट पर सबसे ज्यादा खुशमिजाज लोगों में से रही हैं। उनका व्यवहार हर किसी के साथ काफी अच्छा रहा। सेट पर सबके साथ उनके बहुत अच्छे संबंध थे। जेनिफर ने सेट पर कभी किसी के साथ बदसलूकी या फिर गाली-गलौज नहीं की।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जाने-माने टीवी निर्माता, निर्देशक और अभिनेता असित ने 'तारक मेहता...' के अलावा 'सब खेलो सब जीतो', 'वाह! वाह! क्या बात है', 'कृष्णाबेन खाखरावाला', 'प्यार में ट्विस्ट', 'मेरी बीवी वंडरफुल', 'ये दुनिया है रंगीन' और 'हम सब एक हैं' जैसे शो भी बनाए हैं।