टीवी पर वापसी करेंगी 'तारक मेहता..' की दया, दिखेगा एनिमेटेड अवतार
लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लंबे समय से दर्शकों को हंसा रहा है। एक बार फिर यह शो चर्चा में है। अब इससे जुड़ी एक ऐसी खबर आ रही है, जिससे बेशक दयाबेन के प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं होगा। दरअसल, इस शो को एनिमेटेड सीरीज में बदला जा रहा है। इसके जरिए पर्दे पर दयाबेन की वापसी हो रही है। इसमें उनका शानदार अवतार देखने को मिल रहा है।
दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देगा एनिमेटेड वर्जन
सोनी ने इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो शेयर किया है। इसमें शो के सभी किरदारों को कॉर्टून के रूप में देख किसी ठहाकों का सिलसिला और भी मजेदार हो जाएगा। प्रोमो में दयाबेन, टप्पू, जेठालाल, बाबूजी और शो के दूसरे कैरेक्टर्स को एनिमेटेड अवतार में दिखाया गया है। प्रोमो वीडियो के कैप्शन में सोनी ने लिखा, 'वीसुपर की रोमांचक खबर!! यहां प्रोमो का पहला एक्सक्लूसिव लुक दिया गया है।' एनिमेटेड वर्जन अप्रैल में सोनी Yay चैनल पर टेलिकास्ट किया जाएगा।
एनिमेटेड सीरीज में दिखाई देंगी दिशा वकानी उर्फ दयाबेन
दिलचस्प बात यह है कि शो को अलविदा कह चुकीं दयाबेन इस एनिमेटेड सीरीज में दर्शकों को हंसाती नजर आएंगी। उन्होंने 2017 में शो से मैटरनिटी ब्रेक लिया था और उसके बाद से ही दया ने 'तारक मेहता...' में वापसी नहीं की है। ब्रेक के बाद दिशा के साथ मेकर्स की बात चल रही थी ताकि वह शो में आ जाएं। उनकी एंट्री को लेकर सही टाइम और कहानी भी बुनी जा रही थी पर बात नहीं बन पाई।
2018 से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा शो
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सोनी सब चैनल पर प्रसारित होने वाला एक लोकप्रिय शो रहा है, जो कि जुलाई 2008 में पहली बार प्रसारित हुआ था और तब से यह टीवी पर सफलतापूर्वक चल रहा है। पिछले करीब 13 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे इस शो का हर किरदार बेहद लोकप्रिय है। लोकप्रियता का आलम यह है कि शो में काम करने वाले कलाकारों को दर्शक उनके असल नाम से ज्यादा किरदार के नाम से पहचानते हैं।
गोकुलधाम सोसाइटी की कहानी पर बना है 'तारक मेहता..'
यह शो साप्ताहिक कॉलम 'दुनिया ने ऊंधा चश्मा' पर आधारित है। यह गोकुलधाम नामक एक सोसायटी में रहने वाले कई परिवारों के इर्द-गिर्द घूमता है, जहां सभी धर्मों एवं संप्रदाय के परिवार एक साथ रहते हैं और अपनी दिन-प्रतिदिन की समस्याओं को एक साथ मिलकर हंसी-हंसी में हल करते दिखाई देते हैं। इसमें दिलीप जोशी, दिशा वकानी, शैलेश और मुनमुन दत्ता की ओर से निभाए जाने वाले किरदार खासतौर पर दर्शकों को आकर्षित करते रहे हैं।