क्या तय डेट को रिलीज नहीं हो पाएगी तापसी की 'शाबाश मिठू'?
क्या है खबर?
बॉलीवुड में कई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में आने वाली हैं। इन्हीं में से एक है तापसी पन्नू की फिल्म 'शाबाश मिठू'। हाल में मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था।
फिल्म की रिलीज की तारीख 4 फरवरी को तय की गई थी। अब सुनने में आ रहा है कि तापसी की यह फिल्म निर्धारित रिलीज डेट को दर्शकों के बीच नहीं आ पाएगी।
फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है।
रिपोर्ट
18 मार्च से एक अप्रैल के बीच आ सकती है फिल्म
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, तापसी की 'शाबाश मिठू' की रिलीज डेट टल सकती है। एक सूत्र ने बताया कि मेकर्स नई रिलीज की तारीख को अंतिम रूप देने में लगे हैं।
सूत्र ने कहा, "स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म के अधिकार हासिल करने वाली कंपनी वायकॉम-18 स्टूडियोज वर्तमान में तापसी की 'शाबाश मिठू' की नई रिलीज की तारीख को अंतिम रूप दे रही है। 18 मार्च से एक अप्रैल के बीच कोई भी डेट तय हो सकती है।"
पोस्टपोन
पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी के कारण टली रिलीज
कोरोना वायरस की वजह से काम पूरा नहीं होने के कारण फिल्म की रिलीज को टाला गया है।
वायाकॉम-18 स्टूडियोज के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अजीत अंधारे ने कहा, "फिल्म 'शाबाश मिठू' को पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी के कारण कई अन्य फिल्मों की तरह स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि ओमिक्रॉन वेरिएंट ने VFX स्टूडियोज को प्रभावित किया है। हम इस पर काम कर रहे हैं और जल्द ही एक नई रिलीज डेट आएगी।"
जानकारी
महिला क्रिकेट विश्व कप के आसपास फिल्म को लाना चाहते हैं मेकर्स
अजीत ने आगे बताया कि उनकी कोशिश है कि फिल्म को ICC महिला क्रिकेट विश्व कप के साथ जोड़ा जाए, जो जल्द ही न्यूजीलैंड में शुरू होगा। महिला विश्व कप के मुकाबले 04 मार्च से 03 अप्रैल के बीच न्यूजीलैंड में खेले जाने हैं।
भूमिका
क्रिकेटर मिताली राज की भूमिका में दिखेंगी तापसी
'शाबाश मिठू' भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज की बायोपिक है। फिल्म में तापसी मिताली का किरदार निभाएंगी। इसका निर्देशन बंगाली फिल्मों के निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी करेंगे।
वायकॉम-18 स्टूडियोज फिल्म का निर्माण कर रही है। प्रिया एवन ने फिल्म की पटकथा लिखी है।
तापसी ने मिताली के किरदार के साथ न्याय करने के लिए क्रिकेट ट्रेनिंग भी ली है। उन्होंने कोच नूशिन अल खाड़े की निगरानी में प्रशिक्षण लिया है।
करियर
शानदार रहा मिताली राज का करियर
मशहूर महिला क्रिकेटर मिताली का जन्म 3 दिसंबर, 1982 को जोधपुर में हुआ था। वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मौजूदा कप्तान हैं।
वह टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। जून, 2018 में मिताली टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2,000 रन बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनी थीं।
भारत सरकार ने महान खिलाड़ी मिताली को अर्जुन अवॉर्ड और पद्मश्री के पुरस्कारों से भी सम्मानित किया है।
अन्य बायोपिक
इन क्रिकेट खिलाड़ियों की बायोपिक भी जल्द आएगी
क्रिकेट पर आधारित स्पोर्ट्स ड्रामा '83' हाल में दर्शकों के बीच आई है।
शाहिद कपूर की 'जर्सी' भी एक क्रिकेट पर आधारित फिल्म है। फिल्म में शाहिद अपने बेटे की इच्छा पूरी करने के लिए उम्र के तीसवें पड़ाव में वापसी करने और भारत के लिए खेलने का फैसला करते हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शानदार खिलाड़ी झूलन गोस्वामी की बायोपिक भी चर्चा में है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक भी जल्द आ सकती है।