मैथियास बोए के साथ रिश्ते पर बोलींं तापसी पन्नू, बताया लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का राज
क्या है खबर?
बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां अपनी डेटिंग और शादी के कारण अकसर चर्चा में रहती हैं।
प्रशंसकों को अपनी पसंदीदा कलाकार की निजी जींदगी के बारे में जानने की उत्सुकता होती है, ऐसे में अभिनेत्रियों के बनते-बिगड़ते रिश्ते मीडिया में सुर्खियों में रहते हैं।
हालांकि, तापसी पन्नू अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखती हैं।
अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पार्टनर मैथियास बोए के साथ रिश्ते पर बात की।
पिता
अपने पिता और मैथियास के रिश्ते पर यह बोलीं तापसी
तापसी पूर्व डैनिश बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बोए को करीब 9 सालों से डेट कर रही हैं।
ई टाइम्स से बातचीत में उन्होंने बताया कि मैथियास और उनके पिता के बीच सम्मानपूर्वक रिश्ता है।
उनके अनुसार उनके पिता को खुश करना बहुत मुश्किल काम है, इसलिए उन्होंने अपने किसी एक्स को अपने पिता से नहीं मिलवाया।
पहली बार उन्हें मैथियास से कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि, उन्होंने तापसी की पसंद की कभी तारीफ नहीं की, लेकिन कोई शिकायत भी नहीं की।
रिलेशनशिप
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की सफलता पर यह बोलीं तापसी
तापसी ने कहा कि भले ही वह सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते को नहीं दिखाती हैं, लेकिन उन्होंने कभी इसे स्वीकार करने से परहेज नहीं किया।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर उन्होंने कहा, "शुक्र है, हम एक-दूसरे के लिए समय निकाल पाते हैं, जिसकी वजह से यह रिश्ता नौ सालों से चल रहा है।"
उन्होंने कहा इस दौरान उनकी साथी अभिनेत्रियों की शादी भी हो गई। उन्हें खुशी है कि वह इतने सालों से एक ही इंसान के साथ हैं।
निजी जिंदगी
इसलिए निजी जीवन को लाइमलाइट से रखती हैं दूर
तापसी ने कुछ साल पहले मैथियास के साथ अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था।
उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि क्यों वह अपने रिश्ते पर सार्वजनिक रूप से ज्यादा बात नहीं करतीं।
दोनों की डेटिंग तब शुरू हुई थी, जब वह अपने करियर के शुरुआती दौर में थीं। ऐसे में वह चाहती थीं कि उनके काम पर बात हो न कि उनके निजी जिंदगी पर।
तब उन्होंने निजी जिंदगी और पेशेवर जिंदगी को अलग-अलग रखने का फैसला किया।
परिचय
कौन हैं मैथियास बोए?
मैथियास डेनमार्क के लोकप्रिय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2012 में ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था, वहीं 2015 में यूरोपियन गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता।
अप्रैल 2020 में उन्होंने खिलाड़ी के तौर पर संन्यास ले लिया था।
फिलहाल वह भारतीय राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम (पुरुष) के कोच हैं।
तापसी और मैथियास की मुलाकात 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीक के दौरान हुई थी। मैथियास के माता-पिता भी अकसर तापसी से मिलते रहते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
तापसी पिछली बार ZEE5 की फिल्म 'ब्लर' में नजर आई थीं। अब वह 2021 की लोकप्रिय फिल्म 'हसीन दिलरुबा' के सीक्वल में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में होंगे।