
'डंकी': तापसी ने सुनाए शूटिंग के दौरान के किस्से, बोलीं- शाहरुख को देख खो जाती थी
क्या है खबर?
तापसी पन्नू हाल ही में राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' में नजर आई हैं। इसमें अभिनेत्री की जोड़ी पहली बार शाहरुख खान के साथ बनी है, जिसे पसंद किया जा रहा है।
अब तापसी ने शाहरुख के साथ काम करने का अनुभव साझा किया और अभिनेता की कार्यशैली के बारे में बात की।
तापसी ने बताया कि शाहरुख 50 बार एक सीन की रिहर्सल करते हैं तो वह सीन के बीच में उन्हें देख खो जाती थीं।
तुलना
अमिताभ बच्चन से की शाहरुख की तुलना
कनेक्ट FM कनाडा से बातचीत में तापसी ने शाहरुख के शूटिंग करने के तरीके को अमिताभ बच्चन जैसा बताया।
उन्होंने कहा, "बच्चन सर की तरह शाहरुख सर भी रिहर्सल करना पसंद करते है। वह सीन का इस हद तक अभ्यास करते हैं कि उसके संवाद उनका हिस्सा बन जाएं।"
अभिनेत्री कहती हैं कि शाहरुख एक थिएटर अभिनेता हैं, जो फिल्मों में आए इसलिए उनका तरीका रिहर्सल करने जैसा है। वह एक प्रशिक्षित अभिनेता हैं इसलिए उनके तरीके उनसे अलग थे।
डर
अभिनेत्री को था फिल्म से निकाले जाने का डर
तापसी कहती हैं कि वह इस मौका का भरपूर फायदा उठाना चाहती हैं। यह शाहरुख के साथ एक प्रेम कहानी थी, जो जीवन में शायद एक बार ही मिले।
उन्होंने कहा, "मुझे पता था कि मैं केवल 2-3 टेक देने तक सीमित हूं, लेकिन मैंने प्रयास किया। मेरा मानना था कि भले ही शाहरुख 50 बार रिहर्सल करे, मुझे आगे बढ़ने के लिए हिम्मत रखनी होगी और मैंने ऐसा ही किया। मुझे फिल्म से निकाले जाने का डर भी था।"
शूटिंग
ऐसा था पहले दिन शूटिंग का अनुभव
इसके आगे तापसी ने कहा, "मुझे पहला दिन याद है, जब मुझे शाहरुख को देखकर सीन करना था और मैं खो जाती थी क्योंकि जिसे में पर्दे पर देख रही थी वो मेरी आंखों के सामने था।"
तापसी बताती हैं कि कई बार उन्हें खुद को याद दिलाना पड़ता था कि 'डंकी' के साथ मिले अवसर को बर्बाद नहीं कर सकतीं। उन्हें डर था कि अगर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो फिल्म रिलीज होने के बाद उनकी आलोचना होगी।
कहानी
ऐसी थी फिल्म की कहानी
'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी, जिसमें अवैध रूप से विदेश जाने वालों की कहानी दिखाई गई है।
फिल्म में तापसी ने मनु का किरदार निभाया है, जो अपनी गिरवी कोठी को वापस पाने के लिए लंदन जाकर पैसे कमाना चाहती है। इसमें हॉडी (शाहरुख) उसकी मदद करता है और दोनों को प्यार हो जाता है।
फिल्म ने 151.26 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है तो दुनियाभर में इसकी कमाई 300 करोड़ की ओर बढ़ रही है।
जानकारी
आने वाली हैं तापसी की ये फिल्में
तापसी अब विक्रांत मैसी के साथ अपनी फिल्म 'हसीन दिलरूबा' के सीक्वल 'फिर आई हसीन दिलरूबा' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह प्रतिक गांधी के साथ फिल्म 'वो लड़की है कहां'और अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी फिल्म 'खेल खेल में' का हिस्सा हैं।