Page Loader
तापसी का 'धक धक' के सीक्वल पर बयान, बोलीं- सिर्फ पैसों के लिए नहीं बनानी फिल्में 
'धक धक' के सीक्वल पर बोलीं तापसी पन्नू

तापसी का 'धक धक' के सीक्वल पर बयान, बोलीं- सिर्फ पैसों के लिए नहीं बनानी फिल्में 

लेखन मेघा
Jan 01, 2024
01:49 pm

क्या है खबर?

तापसी पन्नू उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो पर्दे पर अपनी उम्दा अदाकारी से समा बांध देती हैं। अभिनेत्री कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रही हैं तो वह बतौर निर्माता भी अपना सफर शुरू कर चुकी हैं। हाल ही में अभिनेत्री बतौर सह-निर्माता फिल्म 'धक धक' लेकर आई थीं, जो सिनेमाघरों में तो अपना कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन OTT पर इसे काफी पसंद किया गया। अब अभिनेत्री ने इसके सीक्वल को लेकर बात की है।

बयान

क्या कहना है तापसी का?

तापसी ने अपनी फिल्म 'ब्लर' के जरिए प्रोडक्शन जगत में कदम रखा था, लेकिन वह असफल साबित हुईं। इसके बाद वह बतौर सह-निर्माता 'धक धक' लाईं, जिसके OTT रिलीज के बाद सीक्वल का ऐलान हुआ। अब ईटाइम्स के साथ बातचीत में तापसी ने सीक्वल को लेकर बताया कि अभी यह शुरुआती चरण में ही है। वह नहीं जानती हैं कि इस विचार के साथ कब तक आगे बढ़ेंगे, लेकिन 'धक धक' के सीक्वल की गुंजाइश है।

फिल्में

अपनी विचारधारा से अलग फिल्में नहीं बनाएंगी तापसी

तापसी ने कहा, "धक धक एक नए निर्माता के लिए महत्वाकांक्षी फिल्म थी और यह मेरे बिजनेस पार्टनर प्रांजल खंडदिया की वजह से हुआ कि हम इसमें बनाने में सक्षम हुए।" तापसी कहती हैं, "जब आप मेरी फिल्में या मेरे द्वारा निर्मित चीजें देखेंगे तो वे एक अभिनेत्री के रूप में मैं जिस तरह की फिल्में करती हूं, उससे मेल खाती हुई दिखेंगी। मैं कभी भी पैसा कमाने के लिए ऐसी फिल्में नहीं बनाऊंगी, जो मेरी विचारधारा से अलग हो।"

कहानी

क्या है 'धक धक' की कहानी?

'धक धक' एक एडवेंचर फिल्म है, जिसका निर्देशन तरुण दुडेजा ने किया है। इस फिल्म में फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में 4 महिला बाइकरों की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी-अपनी जिंदगी में कुछ परेशानियों से जूझ रही हैं। चारों की मुलाकात होती है और ये दिल्ली से खारदुंगला तक बाइक से एक रोमांचक सफर पर निकल पड़ती है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

निर्माण

सीरीज और फिल्म भी बनाएंगी तापसी

बीते दिनों आई रिपोर्ट्स के अनुसार, तापसी अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले 1 वेब सीरीज और 1 फिल्म का निर्माण करने वाली हैं। कहा जा रहा है कि सीरीज की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और कास्टिंग पर काम चल रहा है, वहीं फिल्म का प्रो-प्रोडक्शन हो रहा है। सब योजना के मुताबिक हुआ तो शूटिंग भी जल्द शुरू होगी। निर्माता प्रांजल भी कह चुके हैं कि वे जल्द ही 2 शानदार प्रोजेक्ट की घोषणा करेंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

तापसी ने 2021 में अपने प्रोडक्शन हाउस 'ऑउटसाइडर्स फिल्म्स की शुरुआत की थी, जिसमें प्रांजल उनके साथी हैं। तापसी के अलावा कृति सैनन, आलिया भट्ट, कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी कई अभिनेत्रियां भी अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च कर चुकी हैं।