'धक धक' के खराब प्रदर्शन पर तापसी पन्नू बोलीं- मेरे हाथ में नहीं था प्रचार-प्रसार
क्या है खबर?
तापसी पन्नू के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा। एक ओर अभिनेत्री की शाहरुख खान के साथ आई फिल्म 'डंकी' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया तो बतौर निर्माता वह एक महिला केंद्रित फिल्म लेकर आईं।
दरअसल, अभिनेत्री फिल्म 'धक धक' की सह-निर्माता थीं, जिसे दर्शकों ने OTT पर काफी पसंद किया, लेकिन यह सिनेमाघरों तक उन्हें लुभाने में असफल साबित हुई थी।
अब तापसी ने फिल्म के सिनेमाघरों में खराब प्रदर्शन पर खुलकर बात की है।
बयान
तापसी ने क्या कहा?
जूम के साथ बातचीत में तापसी से सवाल पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है, जो 'धक धक' के साथ गलत हुआ?
ऐसे में अभिनेत्री कहती हैं कि इसके साथ वही हुआ, जो बाकी छोटे बजट वाली फिल्मों के साथ होता है। कोई दिलचस्पी नहीं रखता कि इनकी ओर दर्शकों का ध्यान आकर्षित हो।
हर कोई अच्छे कंटेंट से जुड़ना चाहता है, लेकिन किसी के पास ऐसी फिल्म को आगे बढ़ाना का साहस नहीं है, जिसमें बड़े नाम न हो।
प्रचार
मेरी जिम्मेदारी अच्छा कंटेंट बनाना था- तापसी
तापसी से पूछा गया कि उनके अनुसार इसका समाधान क्या है तो उन्होंने दृढ़ विश्वास को सबसे जरूरी बताया।
उन्होंने कहा, "अगर आपको अपनी फिल्म पर भरोसा नहीं तो उसे कैसे आगे बेचा जाएगा। छोटे बजट की फिल्में आकर चली जाती हैं, जनता को इनके बारे में पता तक नहीं चलता। धक धक का प्रचार-प्रसार मेरे हाथ में नहीं था। बतौर निर्माता मुझे अच्छा कंटेंट बनाना था और मैंने वो किया। फिल्म के खराब प्रदर्शन का जवाब वायकॉम 18 देगा।"
प्रदर्शन
OTT पर 'धक धक' ने मचाया था धमाल
इस दौरान तापसी ने बताया कि फिल्म OTT पर रिलीज के अगले दिन ही पहले स्थान पर ट्रेंड कर रही थी।
हालांकि, नेटफ्लिक्स पर फिल्म के आने से पहले वह काफी चिंतित थी क्योंकि अगले ही दिन जोया अख्तर की 'द आर्चीज' रिलीज होने वाली थी। ऐसे में उन्हें लगा कि उनकी फिल्म बर्बाद हो जाएगी, लेकिन फिल्म भारत के अलावा 10 और देशों में ट्रेंड कर रही थी।
इसके बाद तापसी को फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से राहत मिली।
सीक्वल
आएगा 'धक धक' का सीक्वल
'धक धक' एक एडवेंचर फिल्म है, जिसमें 4 महिला बाइकरों की कहानी दिखाई गई है। तरुण दुडेजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ये महिलाएं दिल्ली से खारदुंगला तक बाइक से सफर तय करती हैं।
इसमें दीया मिर्जा, संजना सांघी, रत्ना पाठक शाह और फातिमा सना शेख शामिल हैं।
दर्शकों को इसके सीक्वल का इंतजार है तो तापसी का कहना है कि सीक्वल की गुंजाइश है, लेकिन ये कब शुरू होगा इस बारे में अभी वह नहीं जानती हैं।
जानकारी
आने वाली हैं तापसी की ये फिल्में
तापसी अब प्रतीक गांधी के साथ फिल्म 'वो लड़की है कहां' में नजर आएंगी। इसमें अभिनेत्री एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में होंगी। वह विक्रांत मैसी के साथ फिल्म 'हसीन दिलरूबा' के सीक्वल 'फिर आई हसीन दिलरूबा' का भी हिस्सा हैं।