Page Loader
इन सितारों का बिजली का बिल जानकर लग जाएगा करंट, इतने में खरीद सकते हैं घर!

इन सितारों का बिजली का बिल जानकर लग जाएगा करंट, इतने में खरीद सकते हैं घर!

Jul 01, 2020
07:45 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने घर के बिजली के बिल का खुलासा किया है। उन्होंने बताया उनका पिछले महीने का बिजली का बिल 36 हजार रुपये आया। इस कारण वह काफी परेशान हैं। वैसे, फिल्मी सितारों की चका-चौंधभरी दुनिया हमेशा आम लोगों को आकर्षित करती है, लेकिन इसके पीछे उनके साथ कितनी परेशानियां हैं इस पर कोई ध्यान नहीं देता। चलिए आज उन बॉलीवुड हस्तियों की बात करते हैं जो लाखों रुपये अपने घर का बिजली का बिल भरते हैं।

#1

शाहरुख खान और सलमान खान

सुपरस्टार शाहरुख खान बिजली के बिल में भी किंग हैं। द लाइव मिरर की रिपोर्ट के अनुसार उनके बंगले मन्नत का बिजली का बिल हर महीने करीब 43 लाख रुपये आता है। जबकि अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की बात करें तो वह गैलेक्सी अपार्टमेंट में स्थित अपने एक फ्लैट और बीइंग ह्यूमन के हेड ऑफिस को मिलाकर हर महीने लगभग 29 लाख रुपये बिजली का बिल चुकाते हैं।

#2

अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ मुंबई के जुहू में स्थित अपने बंगले जलसा में रहते हैं। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार उनके इस खूबसूरत घर का बिजली का बिल हर महीने करीब 22 लाख रुपये आता है। वहीं दीपिका और रणवीर सिंह भी इस मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। अमर उजाला के अनुसार वह भी हर महीने करीब 13 लाख रुपये बिजली का बिल भरते हैं।

#3

आमिर खान और कटरीना कैफ

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान अपने परिवार के साथ बांद्रा में स्थित अपार्टमेंट में रहते हैं। द लाइव मिरर के मुताबिक बिजली की खपत के लिए वह भी हर महीने करीब 22 लाख रुपये का बिल चुकाते हैं। वैसे, लाखों रुपये बिजली का भरने वाले सितारों की लिस्ट में अभिनेत्री कटरीना कैफ का नाम भी शुमार है। बॉलीबाइट्स के अनुसार वह हर महीने लगभग 10 लाख रुपये बिजली का बिल भरती हैं।

#4

सैफ अली खान

पटौदी परिवार के नवाब सैफ अली खान की शान-ओ-शौकत देख आप भी हैरान रह जाएंगे। उनकी जिंदगी भी किसी राजा-महाराजा से कम नहीं है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट माने तो सैफ सिर्फ अपने एक कैबिन का ही 30 लाख रुपये बिजली का बिल चुकाते हैं। जो कई हस्तियों के पूर घर के बिल से काफी ज्यादा है। ऐसे में कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि उनके पूरे बंगले का बिजली का बिल कितना हो सकता है।