Page Loader
फातिमा की 'धक धक' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, दीया मिर्जा भी निभाएंगी अहम भूमिका
फिल्म 'धक धक' इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@fatimasanashaikh)

फातिमा की 'धक धक' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, दीया मिर्जा भी निभाएंगी अहम भूमिका

Sep 26, 2023
04:45 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'धक धक' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी जैसी अभिनेत्रियां भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। अब खबर है कि निर्माताओं को 'धक धक' की रिलीज की तारीख मिल गई है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फातिमा की 'धक धक' 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

फिल्म 

'धक धक' की शूटिंग पूरी 

फिल्म 'धक धक' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अभी इसका काम पोस्ट-प्रोडक्शन पर है। 'धक धक' का निर्देशन तरुण डुडेजा द्वारा किया जा रहा है तो वहीं फिल्म की कहानी पारिजात जोशी ने लिखी है। तापसी पन्नू की आउटसाइडर्स फिल्म्स और वायाकॉम 18 स्टूडियोज ने BLM पिक्चर्स के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। तापसी ने 'धक धक' का पहला पोस्टर पिछले साल साझा किया था, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया गया।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए फिल्म का पोस्टर