शाहरुख खान को देख कुछ ऐसा था तापसी पन्नू का हाल, बोलीं- सन्न रह गई थी
तापसी पन्नू उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने साउथ के बाद बॉलीवुड का रुख किया और हिंदी भाषी दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई है। पिछले कुछ समस से वह फिल्म 'डंकी' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनकी अदाकारी की तारीफ हुई है। इसके जरिए उन्होंने पहली बार शाहरुख खान के साथ काम किया। हाल ही में अभिनेत्री ने शाहरुख के बारे में बात की और बताया कि उनके साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा।
तापसी ने बांधे शाहरुख की तारीफों के पुल
ईटाइम्स से शाहरुख संग अपनी पहली मुलाकात पर तापसी ने कहा, "शाहरुख का व्यक्तित्व बिल्कुल भी डराने वाला नहीं है। वह हर किसी का बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत करने वाले व्यक्ति हैं।" उन्होंने कहा, "हां इतना जरूर है कि पहली बार उन्हें अपने सामने देखकर मुझे हैरानी जरूरी हुई। वो इसलिए कि इतने सालों से जिस शख्सियत को मैं पर्दे पर देखते आ रही थी, वो अचानक मेरे सामने थे। लिहाजा मेरे लिए यकीन करना बड़ा मुश्किल था।"
शाहरुख को अपने पास देख उड़े हुए थे तापसी के होश
तापसी आगे बोलीं, "मुझे शुरुआत की कुछ मुलाकातों में तो खुद को यकीन दिलाना पड़ा कि ये सपना या कोई फिल्म नहीं है, बल्कि मैं असल में शाहरुख को अपने सामने देख रही हूं। मैंने यह बात किसी के साथ साझा नहीं की थी, क्योंकि दूसरे को ये अजीब लग सकता है, लेकिन सचमुच मुझे इस बात को हजम करने में कई दिन लग गए कि शाहरुख मेरे बगल में हैं और मैं उनके साथ रोमांस कर रही हूं।"
फिल्म में मनु की भूमिका में दिखी हैं तापसी
तापसी ने 'डंकी' में शाहरुख की प्रेमिका मनु का किरदार निभाया है और शाहरुख के साथ-साथ उनकी कॉमिक टाइमिंग की भी फिल्म में तारीफ हुई है। 'डंकी' की कहानी पंजाब के कुछ युवाओं की हैं, जो अपनी-अपनी जरूरतों के लिए लंदन जाना चाहते हैं, लेकिन उनके लिए वहां पहुंचना इतना आसान नहीं। अब शाहरुख कैसे उनकी मदद करते हैं, यही फिल्म में दिखाया गया है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी।
इन 2 फिल्मों में नजर आने वाली हैं तापसी
तापसी को अभिनेता प्रतीक गांधी के साथ फिल्म 'वो लड़की है कहां' में देखा जाएगा। इसमें उन्होंने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है। फिल्म में वर्दी पहनकर प्रतीक की गुमशुदा दुल्हन ढूंढती नजर आएंगी। तापसी के खाते से फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरूबा' भी जुड़ी है, जो उनकी फिल्म 'हसीन दिलरूबा' का सीक्वल है। तापसी का कहना है कि यह फिल्म पिछली फिल्म से ज्यादा मजेदार और रोमांचक होगी। फिल्म में उनके साथ फिर विक्रांत मैसी नजर आएंगे।