तापसी पन्नू के प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'ब्लर' दिसंबर में इस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी
काफी समय से अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी फिल्म 'ब्लर' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए वह एक प्रोड्यूसर के रूप में डेब्यू करेंगी। उन पर फिल्म निर्माण के साथ-साथ अभिनय की दोहरी जिम्मेदारी है। उन्होंने अपने प्रोडक्शन बैनर ऑउटसाइडर्स फिल्म्स के तहत इसका निर्माण किया है। अजय बहल को निर्देशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। खबरों की मानें तो यह फिल्म दिसंबर में ZEE5 पर रिलीज होगी।
6 दिसंबर को OTT पर आ सकती है फिल्म
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, तापसी की थ्रिलर फिल्म 'ब्लर' 6 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर प्रसारित हो सकती है। हालांकि, मेकर्स ने रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। यह फिल्म काफी समय से बनकर तैयार है। पिछले साल अगस्त में ही तापसी ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। नैनीताल जैसी खूबसूरत जगहों पर इस फिल्म को बड़े पैमाने पर फिल्माया गया है।
तापसी ने पिछले साल की थी अपने प्रोडक्शन कंपनी की घोषणा
ऑउटसाइडर्स फिल्म्स के लिए तापसी ने प्रांजल खंढडिया के साथ हाथ मिलाया था, जो पिछले 22 सालों से कंटेंट और फिल्म निर्माण से जुड़े हुए हैं। उन्होंने प्रोडक्शन हाउस का ऐलान करते हुए अपने पोस्ट में लिखा था, 'आउटसाइडर्स फिल्म्स के माध्यम से उन नई और जोशीली प्रतिभाओं को सशक्त बनाना मेरा और प्रांजल का लक्ष्य है, जो कामयाबी की तलाश में हैं और मेरी ही तरह जिनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है।'
फिल्म में डबल रोल में दिखेंगी तापसी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तापसी इस फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगी। फिल्म में वह दो जुड़वां बहनों की भूमिका में दिखेंगी। 'ब्लर' 2010 में आई स्पैनिश थ्रिलर फिल्म 'जूलियाज आइज' की हिंदी रीमेक है। इसमें तापसी मशहूर स्पैनिश अभिनेत्री बेलेन रुएदा वाली भूमिका में दिखने वाली हैं। वहीं, अभिनेता गुलशन देवैया को तापसी के पति के किरदार में देखा जाएगा। इसमें कई नए कलाकारों को अभिनय का मौका मिला है।
दिसंबर में OTT पर आ रही हैं ये फिल्में
'ब्लर' के अलावा दिसंबर में OTT प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में आने वाली हैं। 1 दिसंबर को दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान की डेब्यू फिल्म 'काला' नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। जाने-माने अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'फ्रेडी' 2 दिसंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आने वाली है। विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' 16 दिसंबर को इसी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के बीच आएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
तापसी की हालिया फिल्मों का जादू नहीं चल पाया। 'दोबारा' और 'शाबाश मिट्ठू' जैसी उनकी फिल्में कमाई के मामले में फिसड्डी साबित हुई। उनके हाथ में शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' है, जो अगले साल रिलीज होगी।