Page Loader
तापसी पन्नू ने खरीदी नई मर्सिडीज-मेबैक GLS 600, जानिए उनका गाड़ियों का कलेक्शन
तापसी पन्नू ने खरीदी नई गाड़ी

तापसी पन्नू ने खरीदी नई मर्सिडीज-मेबैक GLS 600, जानिए उनका गाड़ियों का कलेक्शन

Sep 19, 2023
12:02 pm

क्या है खबर?

तापसी पन्नू ने नई लग्जरी कार खरीदी है, जो बेहद शानदार है। अभिनेत्री की नई गाड़ी मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 खरीदी है, जिसकी कीमत 2.92 करोड़ रुपये है। गाड़ी में 4.0 लीटर V8 इंजन मिलता है, जिसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया है। ये इंजन 557 PS की पावर और 730 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। तापसी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपनी नई गाड़ी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।

कार कलेक्शन 

जानिए तापसी पन्नू का कार कलेक्शन 

तापसी के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास मर्सिडीज जीएलई 250-D है, जिसकी कीमत 75 लाख रुपये है। इसके अलावा तापसी BMW X1 (45 लाख रुपये), जीप कंपास (33 लाख रुपये), ऑडी A8L (1.40 करोड़ रुपये) और BMW 3-सीरीज GT (51 लाख रुपये) जैसी गाड़ियों की मालकिन हैं। तापसी इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा वह 'फिर आई हसीन दिलरुबा' और 'वो लड़की है कहां' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें