तापसी पन्नू ने की एक्शन फिल्मों से तौबा, बोलीं- नहीं बनना भेड़चाल का हिस्सा
क्या है खबर?
बॉलीवुड में इन दिनों एक्शन फिल्मों का बोलबाला है। दर्शक इन्हें देखना पसंद कर रहे हैं तो बॉक्स ऑफिस पर भी ये रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही हैं।
बीते साल फिल्म 'पठान' ने धमाल मचाया तो इसके बाद 'जवान', 'टाइगर 3' और 'फाइटर' आई। अब भी कई एक्शन फिल्में कतार में हैं, जिनमें अभिनेता ही नहीं, अभिनेत्रियां भी एक्शन करती दिखाई देंगी।
हालांकि, तापसी पन्नू का कहना है कि वह एक्शन फिल्में करके इस भेड़चाल का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं।
बयान
तापसी ने पहले ही एक्शन फिल्में करने की कही बात
टाइम्स नाउ के साथ बातचीत के दौरान तापसी ने कहा, "मैं इस तरह की भेड़चाल के पक्ष में नहीं हूं। अगर आपको याद हो तो मैंने तब एक्शन फिल्में की थीं, जब मुश्किल के कोई अभिनेत्री इसमें हाथ आजमा रही थी। चाहे वो फिल्म बेबी हो या नाम शाबाना।"
तापसी कहती हैं कि उस वक्त ऐसी किसी अभिनेत्री का उदाहरण नहीं था, जिसके रास्ते पर वह चले इसलिए कहा जा सकता है कि उन्होंने पहले ही एक्शन फिल्में कर लीं।
सवाल
फिल्मों की बढ़ती संख्या पर उठाया सवाल
इस दौरान तापसी ने बॉलीवुड में बढ़ती एक्शन फिल्मों की संख्या पर भी सवाल उठाया।
उन्होंने कहा, "मेरी समझ नहीं आता कि सबको एक्शन फिल्म क्यों करनी है। अगर ऐसा ही चला तो कुछ महीनों बाद हर शुक्रवार को एक्शन फिल्में ही रिलीज होंगी। यह ऐसा होगा, जैसे किसी रेस्तरां में एक ही खाने को बार-बार परोसना, जिससे लोग पक जाएंगे।"
अभिनेत्री कहती हैं कि वह इस भेड़चाल वाली विचारधारा को पसंद नहीं करतीं और ना कभी ऐसा करेंगी।
ऐलान
अच्छी स्क्रिप्ट मिलने पर फिल्म करेंगी तापसी
तापसी कहती हैं, "मैंने कभी भी किसी चलन का पालन नहीं किया। मैंने तब एक्शन फिल्में कर ली थीं, जब बाकी अभिनेत्री इस ओर नहीं देख रही थीं। अब मैं दूसरे जॉनर की फिल्में करना चाहती हूं।"
हालांकि, तापसी एक्शन फिल्मों से इनकार नहीं कर रही हैं और उन्हें कई फिल्में मिली भीं हैं, लेकिन वह अब कुछ ऐसा करना चाहती हैं जो 'बेबी' और 'नाम शबाना' से बेहतर हों। ऐसे में वह अच्छी स्क्रिप्ट के इंतजार में हैं।
जानकारी
ये एक्शन फिल्में देंगी दस्तक
2024 में कई सारी एक्शन फिल्में आने वाली हैं। इनमें विद्युत जामवाल की 'क्रैक' शामिल है, जो 23 फरवरी को रिलीज होगी। इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'सिंघम अगेन' और 'पुष्पा: द रूल' जैसे कई फिल्मों में भरपूर एक्शन दिखेगा।
आगामी फिल्में
आने वाली हैं तापसी की ये फिल्में
तापसी अब प्रतीक गांधी के साथ फिल्म 'वो लड़की हैं कहां' का हिस्सा हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में होंगी।
वह विक्रांत मैसी के साथ 2021 में आई अपनी फिल्म 'हसीन दिलरूबा' के सीक्वल 'फिर हसीन दिलरूबा' में भी नजर आने वाली हैं।
इसके अलावा तापसी बीते साल आई अपनी फिल्म 'धक धक' के सीक्वल लाने की तैयारी में हैं। इस महिला केंद्रित फिल्म के साथ तापसी ने बतौर निर्माता अपनी शुरुआत की है।