टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने बड़े बजट की फिल्मों के लिए मिलाया हाथ
टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट मनोरंजन जगत की दो बड़ी प्रोडक्शन कंपनियां हैं। इन दोनों प्रोडक्शन कंपनियों ने कई सफल फिल्मों का निर्माण किया है। अब जानकारी सामने आ रही है कि टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने बड़े बजट की फिल्मों के लिए हाल मिलाया है। विभिन्न शैली की 10 से अधिक फिल्मों का निर्माण करने के लिए दोनों प्रोडक्शन कंपनियों में साझेदारी की गई है। मेकर्स ने इस संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी करके जानकारी दी है।
किया जाएगा एक हजार करोड़ रुपये का निवेश
इस प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों फिल्म निर्माता कंपनियों के बीच हुए समझौते के तहत लगभग एक हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस निवेश के बाद दोनों प्रोडक्शन हाउस के सहयोग से बड़े बजट के साथ-साथ छोटी बजट की अच्छी फिल्में भी बनाई जाएंगी। स्टूडियोज के जारी किए गए ताजा बयान के मुताबिक, इस सूची में तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्मों की हिन्दी रीमेक भी शामिल होगी।
अगले 24 से 36 महीनों में होगा इन फिल्मों का निर्माण
रिलायंस एंटरटेनमेंट ने इस संबंध में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी शेयर की है। रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'देश के दो शीर्ष स्टूडियोज टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश पर फिल्मों का एक स्लेट बनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं।' अगले 24 से 36 महीनों के दौरान इन फिल्मों का निर्माण किया जाएगा। इस स्लेट में अलग-अलग विषयों की फिल्में शामिल हैं।
निर्देशन की कमान संभालेंगे ये कलाकार
इस सूची में बायोपिक, जासूसी थ्रिलर, कोर्ट रूम ड्रामा, हास्य कॉमेडी, रोमांस ड्रामा और सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्मों को शामिल किया जा सकता है। पुष्कर और गायत्री, विक्रमजीत सिंह, मंगेश हदवाले, श्रीजीत मुखर्जी और संकल्प रेड्डी इन फिल्मों के निर्देशन की कमान संभाल सकते हैं। टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने 100 से अधिक फिल्मों के लिए म्यूजिक मार्केटिंग के मोर्चे पर भी एक साथ काम किया है। उम्मीद है कि यह साझेदारी भी सफल रहेगी।
टी-सीरीज के मालिक भूषण ने साझा किया अनुभव
टी-सीरीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण ने कहा कि दोनों स्टूडियोज के बीच यह समझौता सही समय पर हुआ है। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, "यह हमारे संबंधों को और मजबूत करेगा। शिबाशीष सरकार और मुझे उम्मीद है कि हम अपने हिन्दी फिल्मों के दर्शकों को नई और अपरंपरागत फिल्मों की सौगात देंगे।" शिबाशीष रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप CEO हैं। उन्होंने भी इस पार्टनरशिप को लेकर अपनी संभावनाएं व्यक्त की हैं।