'कैफे कॉफी डे' के संस्थापक सिद्धार्थ पर बनेगी बायोपिक, टी-सीरीज और ऑलमाइटी ने मिलाया हाथ
क्या है खबर?
लगता है जैसे बॉलीवुड में बायोपिक फिल्में बनाने की होड़ सी लगी हुई हैं। मौजूदा दौर में कई बायोपिक फिल्मों पर काम चल रहा है। अब इस सूची में एक और फिल्म का नाम जुड़ गया है।
'कैफे कॉफी डे' के संस्थापक VG सिद्धार्थ पर जल्द बायोपिक बनेगी।
दिग्गज प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर ने इस प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है। मेकर्स ने इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
ट्विटर पोस्ट
टी-सीरीज ने ट्विटर पर शेयर की जानकारी
टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म का ऐलान किया है।
टी-सीरीज ने अपने पोस्ट में लिखा, 'कर्मा मीडिया एंटरटेनमेंट के सहयोग से टी-सीरीज फिल्म्स, प्रभलीन संधू और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर ने बिजनेसमैन की बायोपिक के लिए ऑडियो-व्यूजअल राइट्स हासिल किए हैं और इसे पाकर हम बेहद खुश हैं।'
दिवंगत सिद्धार्थ की बायोपिक को पर्दे पर देखना किसी रोमांच से कम नहीं होगा। फिलहाल फिल्म के कलाकारों की घोषणा नहीं की गई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए टी-सीरीज का पोस्ट
Showcasing the life account of Coffee Mogul who brewed millions!
— T-Series (@TSeries) June 17, 2022
T-Series Films ,Prabhleen Sandhu Almighty Motion Picture in association with Karma Media Entertainment are delighted to have acquired the AV rights to the biography of Entrepreneur par excellence,
--- pic.twitter.com/8MN0uzBkzv
किताब
इस किताब पर आधारित होगी बायोपिक
यह बायोपिक आने वाली किताब 'कॉफी किंग: द स्विफ्ट राइज एंड सडेन डेथ ऑफ कैफे कॉफी डे फाउंडर VG सिद्धार्थ' पर आधारित होगी।
इस किताब को खोजी पत्रकार रुक्मिणी बीआर और प्रोसेनजीत दत्ता ने लिखा है। इसे पैन मैकमिलन (इंडिया) द्वारा प्रकाशित किया जाएगा।
कर्मा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर शैलेश आर सिंह ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपना अनुभव साझा किया है।
उन्होंने कहा, "यह मेरे करियर के सबसे रोचक प्रोजेक्ट में से एक है।"
बयान
बायोपिक को लेकर टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने क्या कहा?
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कहा, "हर कोई कैफे कॉफी डे को एक ब्रांड के रूप में जानता है। हम देश की सबसे बड़ी रिटेल चेन की सह-स्थापना करने वाले व्यक्ति की दिलचस्प बायोपिक को लाने के लिए काफी उत्साहित हैं।"
ऑलमाइटी मोशन पिक्चर की प्रभलीन ने कहा, "कैफे कॉफी डे भारत के सबसे प्रिय ब्रांडों में से एक है और हम स्क्रीन पर इसके वास्तुकार सिद्धार्थ की कहानी की सभी बारीकियों को सामने लाएंगे।"
परिचय
बिजनेसमैन सिद्धार्थ के बारे में जानिए
बिजनेसमैन सिद्धार्थ की जिंदगी उतार-चढ़ाव भरी है। सिद्धार्थ 31 जुलाई, 2019 को मैंगलोर के पास मृत पाए गए थे।
रिपोर्ट की मानें तो व्यापार में घाटा सहने के कारण सिद्धार्थ ने आत्महत्या का कदम उठाया था।
उनका जन्म कनार्टक के चिक्कमंगलुरु में हुआ था। उन्होंने मंगलौर यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था।
कनार्टक में 1996 में उन्होंने कैफे कॉफी डे की शुरुआत की थी। आज देशभर में इसके हजारों आउटलेट्स हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
टी-सीरीज और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर मिलकर भारत के उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के परिवार पर बायोपिक बनाएगी। इसके अलावा सहारा इंडिया परिवार के मालिक और बिजनेसमैन सुब्रत रॉय पर भी एक बायोपिक फिल्म बनने वाली है।