
रणदीप हुड्डा की 'स्वतंत्र वीर सावरकर' की कमाई में मामूली बढ़त, जानें 10वें दिन का कारोबार
क्या है खबर?
अभिनेता रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' से दर्शकों के साथ निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
इस फिल्म के जरिए अभिनेता ने महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जिंदगी को पर्दे पर उतारा है।
पिछले कुछ दिनों से फिल्म की दैनिक कमाई में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, वीकेंड पर 'स्वतंत्र वीर सावरकर' की कमाई में मामूली बढ़त देखने को मिली।
बॉक्स ऑफिस
'स्वतंत्र वीर सावरकर' ने 10वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
'स्वतंत्र वीर सावरकर' की कमाई के 10वें दिन के आंकड़े सामने आए हैं। लाखों में सिमट चुकी यह फिल्म एक बाद फिर करोड़ों में कमा रही है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, दूसरे रविवार इस फिल्म ने 1.90 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15.85 करोड़ रुपये हो गया है।
टिकट खिड़की पर 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का सामना कृति सैनन, करीना कपूर और तब्बू जैसे सितारों से सजी फिल्म 'क्रू' से हो रहा है।
कहानी
ऐसी है 'स्वतंत्र वीर सावरकर' की कहानी
'स्वतंत्र वीर सावरकर' की कहानी देश में ईस्ट इंडिया कंपनी के सत्तावादी शासन में जन्मे विनायक दामोदर सावरकर की है।
गरीबी में पले-बढ़े सावरकर के दिल में बचपन से ही अंग्रेजों के लिए गुस्सा उबल रहा था, जो बड़े होते-होते और बढ़ता गया। अपने पिता के मना करने के बाद भी सावरकर स्वतंत्रता सेनानी बने।
सावरकर ने सभी के लिए 'अखंड भारत' की मांग की। इसके बाद सावरकर की जिंदगी में क्या-क्या चुनौतियां आई, यह आपको फिल्म देखकर पता लगेगा।