रणदीप हुड्डा की 'स्वतंत्र वीर सावरकर' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
रणदीप हुड्डा को आखिरी बार फिल्म 'तेरा क्यो होगा लवली' में देखा गया था। अब एक बार फिर वह दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौट चुके हैं।
उनकी फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
फिल्म को दर्शकों के साथ समीक्षकों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिली रही हैं, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाएगी।
फिल्म के संभावित आंकड़े सामने आ गए हैं।
बॉक्स ऑफिस
पहले दिन इतने करोड़ रुपये कमाएगी फिल्म
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'स्वतंत्र वीर सावरकर' पहले दिन 1 से 2 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है।
वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है।
यह फिल्म मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है, जहां से लोग यह फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं।
ऐसे में फिल्म की कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।
रणदीप
अंकिता लोखंडे के साथ बनी है रणदीप की जोड़ी
'स्वतंत्र वीर सावरकर' में रणदीप की जोड़ी छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है और खूब प्यार मिल रहा है।
'स्वतंत्र वीर सावरकर' इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि यह रणदीप के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। इसकी कहानी भी उन्होंने खुद लिखी है।
अमित सियाल भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। इस फिल्म को आप हिंदी के साथ मराठी भाषा में देख सकते हैं।