स्वरा भास्कर फिल्म 'मिसेज फलानी' में निभाएंगी नौ भूमिकाएं
स्वरा भास्कर मौजूदा वक्त में आगामी फिल्म 'मिसेज फलानी' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म स्वरा के लिए बेहद खास है, क्योंकि इसमें वह नौ किरदार निभाने जा रही हैं। हर कहानी में स्वरा 30-40 साल की महिला का किरदार निभाएंगी। 'मिसेज फलानी' का निर्देशन मनीष किशोर और मधुकर वर्मा कर रहे हैं, जबकि इसका निर्माण सीता फिल्म्स और 3 ऐरो प्रोडक्शंस ने मिलकर किया है। स्वरा ने 'मिसेज फलानी' को अपने जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म बताया है।
स्वरा ने कही ये बात
स्वरा ने कहा, "मिसेज फलानी मेरे जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म होने जा रही है। एक फिल्म में इतने सारे अलग-अलग किरदार निभाना हर अभिनेता का सपना होता है। मैं इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं।" गौरतलब है कि स्वरा ने इस फिल्म के लिए अपनी नाक छिदवाई है। फिल्म में वह महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाली एक गृहिणी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।