जल्द मां बनने वाली हैं स्वरा भास्कर, बच्चा गोद लेने की कर रही प्लानिंग
अभिनेत्री स्वरा भास्कर आए दिन किसी ना किसी वजह के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपनी बयानबाजी को लेकर तो कभी अपनी बोल्डनेस के कारण वह सोशल मीडिया पर अक्सर आलोचकों के निशाने पर रहती हैं। बीते दिनों उन्हें अनाथ बच्चों के साथ दिवाली का जश्न मनाते देखा गया था। अब खबर है कि स्वरा बच्चा गोद लेने की प्लानिंग कर रही हैं। उन्होंने खुद यह खुलासा किया है। आइए जानते हैं स्वरा ने क्या कुछ कहा।
स्वरा को हमेशा से थी परिवार और बच्चे की ख्वाहिश
मालूम हो कि फिलहाल स्वरा किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं। ऐसे में उन्होंने फैसला किया है कि वह जल्द ही एक बच्चे को गोद लेंगी। इसकी कानूनी प्रक्रिया लंबी होती है, इसलिए इस पर स्वरा आगे बढ़ चुकी हैं। मिड डे से एक इंटरव्यू में स्वरा ने बताया, "मुझे हमेशा से ही परिवार और बच्चे की ख्वाहिश थी। मुझे लगता है कि गोद लेना एक ऐसा रास्ता है, जिससे मैं अपने इस सपने को पूरा कर सकती हूं।"
बच्चे को लेकर बेसब्र हैं स्वरा
स्वरा ने बताया, "यह फैसला लेने से पहले मैंने कई ऐसे दंपतियों से मुलाकात की, जिन्होंने बच्चा गोद लिया है। मैंने उनसे बातचीत की और उनके अनुभव पर विचार किया।" उन्होंने बताया, "परिवारवाले इस फैसले में मेरे साथ हैं और मुझे सपोर्ट कर रहे हैं। मैंने अडॉप्शन के लिए अप्लाई कर दिया है। जानती हूं कि लंबी प्रक्रिया होने के कारण मुझे थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन अब मां बनने के लिए मुझसे और इंतजार नहीं हो रहा।"
बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां भी बच्चा गोद लेकर बनीं मां
रवीना टंडन ने 21 की उम्र में दो बेटियां गोद ली थीं। सुष्मिता सेन ने 25 की उम्र में एक बेटी गोद ली और उसके बड़े होते ही एक और बेटी गोद ली। सनी लियोनी ने ढाई साल की एक बेटी को गोद लिया था।
राइटर हिमांशु शर्मा के साथ रिलेशनशिप में थीं स्वरा
स्वरा राइटर हिमांशु शर्मा के साथ अपने अफेयर को लेकर खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं। दोनों पांच साल से एक-दूसरे के साथ थे और स्वरा तो हिमांशु से शादी तक करना चाहती थीं, लेकिन अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया। हिमांशु 'रांझणा', 'तनु वेड्स मनु', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'खोसला का घोसला' और 'शुभ मंगल सावधान' जैसी फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं। हिमांशु ने पिछले साल राइटर कनिका ढिल्लन के साथ अपने रिश्ते को शादी का नाम दिया था।
इन तीन फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं स्वरा
स्वरा आजकल फिल्म 'जहां चार यार' की शूटिंग कर रही हैं। इसमें उनके साथ शिखा तल्सानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा नजर आएंगी। वह शॉर्ट फिल्म 'शीर कोरमा' में नजर आएंगी। इसमें शबाना आजमी और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका निभा रही हैं। इसकी कहानी दो ऐसी महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हैं। स्वरा मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'मिमांसा' में भी दिखाई देंगी। इस फिल्म में वह एक जांच अधिकारी की भूमिका निभाएंगी।