
प्रमुख अखबार ने स्वरा भास्कर के बढ़े वजन पर साधा निशाना, गुस्साई अभिनेत्री ने लगाई लताड़
क्या है खबर?
इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त स्वरा भास्कर बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो अपने विचारों और बयानों को बड़ी बेबाकी से सबके सामने रखती हैं।
स्वरा आए दिन अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने एक मीडिया संस्थान को आढ़े हाथ लिया। दरअसल, मीडिया संस्थान ने स्वरा के बढ़े वजन पर निशाना साधा, जो उन्हें कतई रास नहीं आया।
चलिए जानते हैं स्वरा ने क्या कहा।
खबर
समाचार पत्र ने स्वरा को किया बॉडीशेम
स्वरा कुछ महीने पहले बेटी की मां बनी हैं। ऐसे में उनका वजन बढ़ा हुआ है और वह अपने वजन के बजाय अपनी बेटी पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं।
हालांकि, बॉलीवुड में किसी भी अभिनेत्री का बढ़ा वजन रास नहीं आता, लेकिन इस बार एक प्रमुख अखबार ने स्वरा के बढ़े वजन को उन्हें काम ना मिलने का कारण बताया और उन्हें बॉडीशेम किया।
ऐसे में स्वरा भड़क उठीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर समाचार पत्र को लताड़ा।
पलटवार
स्वरा ने किया पलटवार
स्वरा ने एक्स (X) पर एक प्रमुख हिंदी अखबार की आलोचना की, जिसमें गर्भावस्था के बाद उनके वजन को लेकर उनकी बॉडी शेमिंग की गई।
अभिनेत्री ने ट्वीट में लिखा, 'अन्य मीडिया चैनल इस समय चुनाव के एग्जिट पोल.. इतनी सारी सीटें.. फलां उम्मीदवार.. अगला प्रधानमंत्री.. आदि में व्यस्त हैं, वहीं अमर उजाला जिस महिला ने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया, उसका वजन बढ़ गया.. जैसी खबर बना रहा है। उनकी पत्रकारिता के लिए तालियां।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट:
*बाक़ी मीडिया चैनल*- चुनावी exit पोल.. इतनी सीटें.. अमुक प्रत्याशी.. अगला प्रधानमंत्री.. इत्यादि..
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 3, 2024
.
*अमर उजाला* - नवजात शिशु को जन्म देने वाली महिला का बढ़ गया वज़न!!!!!! 😳😳😳
😬😬😂😂
Slow claps! 👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽 for the भत्तर हाल इनकी पत्रकारिता का.. और बायोलॉजी का ज्ञान और common… https://t.co/zpQqMTOGe1
बॉडीशेमर
स्वरा ने अखबार को बुलाया बॉडी शेमर
स्वरा यहीं नहीं रुकी उन्होंने एक अन्य ट्वीट में भी अपना गुस्सा निकाला।
अभिनेत्री ने लिखा, 'जो लोग देवनागरी लिपि नहीं पढ़ सकते, उनके लिए यह एक प्रमुख हिंदी अखबार है, जो सोचता है कि एक मां, जिसने कुछ महीने पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया है उसके बढ़े वजन पर खबर बनने के लायक है। क्या कोई कृपया इसके प्रतिभाशाली लोगों को बच्चे के जन्म के बाद होने वाले शारीरिक बदलाव के बारे में समझा सकता है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट:
For those who cannot read the Devnaagri script.. this is a leading Hindi newspaper handle that thinks it’s news-worthy that a recent mom, who birthed a child a few months ago put on weight!
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 3, 2024
Can someone please explain the physiology of childbirth to the geniuses at @AmarUjalaNews… pic.twitter.com/NSv7YZyfBT
जन्म
23 सितंबर को बेटी राबिया को दिया जन्म
स्वरा ने 23 सितंबर, 2023 को अपने पति फहाद अहमद के साथ एक बच्ची का स्वागत किया था। दोनों ने अपनी बेटी का नाम राबिया रखा था।
बता दें, स्वरा ने पिछले साल फरवरी में एक्स(X) पर अपनी शादी का ऐलान किया था और उनके पोस्ट ने सबको चौंका दिया था। अभिनेत्री ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने कोर्ट मैरिज की झलक दिखाई थी।
उन्होंने बताया कि वह 6 जनवरी को शादी के बंधन में बंध चुकी थीं।