स्वरा भास्कर बोलीं- मैं एक बहुत काबिल अभिनेत्री थी, लेकिन बॉलीवुड ने मुझे ब्लैकलिस्ट कर दिया
क्या है खबर?
स्वरा भास्कर आखिरी बार 2022 में पर्दे पर दिखी थीं। साल 2023 की शुरुआत में वह शदी के बंधन में बंधी थीं और साल के अंत में वह एक बेटी की मां बनीं। तभी से स्वरा अपनी बेटी की परवरिश में व्यस्त रही हैं।
भले ही इस बीच स्वरा पर्दे पर सक्रिय नहीं रहीं, लेकिन राजनीतिक मुद्दों पर राय देने से वह पीछे नहीं हटीं।
हाल ही में उन्होंने बताया कि इसी चक्कर में बॉलीवुड ने उनसे किनारा कर लिया।
दो टूक
स्वरा को राजनीतिक राय रखना पड़ा भारी
स्वरा ने BBC को दिए इंटरव्यू में कहा, "मेरी जिस तरह की राजनीतिक राय है, उसके लिए मुझे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। अब इससे इनकार करने का कोई मतलब नहीं है। यह बहुत स्पष्ट है। मेरे राजनीतिक विचारों के कारण मुझे फिल्म इंडस्ट्री ने ब्लैकलिस्ट कर दिया। मेरे फिल्मी करियर पर इस वजह से बुरा असर पड़ा। बॉलीवुड में मेरे एक्टिंग टैलेंट को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया।"
खामियाजा
जानती थी मुझे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी- स्वरा
स्वरा आगे कहती हैं, "हालांकि, इसे लेकर मेरे मन में कोई कड़वाहट नहीं है। मैंने एक रास्ता चुना और मुझे पता था कि इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। बुरा लगता है। दर्द होता है। मुझे अपना काम पसंद था और मैं अब भी इसे पसंद करती हूं। मैं एक बहुत ही काबिल अभिनेत्री थी। उम्मीद है कि मैं अब भी रहूंगी, इसलिए ब्लैकलिस्ट किए जाने का दुख होता है, लेकिन यह किस संदर्भ में है, उसे मैं अच्छी तरह समझती हूं।"
विवादित बयानबाजी
स्वरा के विवादित बयान
मालूम हो कि स्वरा अपने विवादित बयानों के कारण कई बार फंस चुकी हैं। उन्होंने एक बार हिंदुत्व की तुलना तालिबान से कर दी थी, जिसके कारण सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी की मांग उठने लगी थी।
इसके अलावा उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वह पाकिस्तान की तारीफ करती नजर आई थीं। उन्होंने पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खूबसूरत देश बताया था। एक बार अभिनेत्री ने भारतीय सेना को 'बेवकूफ' बता दिया था।
किरदार
स्वरा की बेहतरीन प्रदर्शन पर एक नजर
ऐसी कई फिल्मे हैं, जिनमें स्वरा ने अपने अच्छे प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। 'निल बटे सन्नाटा' के लिए स्वरा ने कई पुरस्कार अपने नाम किए थे।
फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' में स्वरा ने डांसर अनारकली का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी।
उधर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में स्वरा ने अपने बोल्ड किरदार से दर्शकों का ध्यान खींचा। इसके अलावा 'रांझणा', 'तनु वेड्स मनु' और 'शीर कोरमा' में भी उनकी अदाकारी की तारीफ हुई।