
वेब सीरीज 'आर्या 3' का ट्रेलर जारी, जबरदस्त एक्शन करती दिखीं सुष्मिता सेन
क्या है खबर?
सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज 'आर्या 3' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
'आर्या' के पहले और दूसरे सीजन के बाद से ही दर्शक इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं।
अब निर्माताओं ने 12 अक्टूबर को 'आर्या 3' का धमाकेदार ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें सुष्मिता जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं।
ट्रेलर में आर्या (सुष्मिता) अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए दुनिया से भिड़ती नजर आ रही है।
आर्या 3
3 नवंबर को रिलीज होगी 'आर्या 3'
'आर्या 3' का प्रीमियर 3 नवंबर से डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा।
OTT प्लेटफॉर्म ने एक्स पर 'आर्या 3' का ट्रेलर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'शुरूआत मजबूरी से जरूर हुई थी, लेकिन खत्म उसकी मंजूरी से होगी।'
'आर्या 3' का निर्देशन राम माधवानी द्वारा किया गया है। इसमें चंद्रचूड़ सिंह, सिकंदर खेर, नमित दास, मनीष चौधरी, सुगंधा गर्ग जैसे कलाकार भी हैं।
सुष्मिता को पिछली बार 'ताली' में देखा गया था, जो जियो सिनेमा पर उपलब्ध है।
ट्विटर पोस्ट
'आर्या 3' का ट्रेलर जारी
Shuruaat majboori se zaroor hui thi, lekin khatam uski manzoori se hogi. #HotstarSpecials #Aarya Season 3, streaming from 3rd Nov.#AaryaS3OnHotstar@TheSushmitaSen @RamKMadhvani @Amita_Madhvani @EndemolShineIND pic.twitter.com/VqIJmEeSkL
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) October 12, 2023