
क्या ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत पर आधारित सीरीज में दिखेंगी सुष्मिता सेन?
क्या है खबर?
'आर्या' की सफलता के बाद अभिनेत्री सुष्मिता सेन OTT प्लेटफॉर्म के लिए कोई नया चेहरा नहीं हैं।
अब वह ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत पर आधारित ओटीटी सीरीज में नजर आ सकती हैं। इसमें अभिनेत्री ट्रांसजेंडर की भूमिका में दर्शकों से रूबरू होंगी।
खबरों की मानें तो इस प्रोजेक्ट का निर्देशन मराठी फिल्ममेकर रवि जाधव कर रहे हैं। अभी इस सीरीज का शीर्षक निर्धारित नहीं किया गया है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
रिपोर्ट
वूट सेलेक्ट पर रिलीज हो सकती है सीरीज
पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। खबरों की मानें तो इसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट पर रिलीज किया जाएगा।
इस सीरीज में कुल छह एपिसोड होंगे, जिसमें ट्रांसजेंडर गौरी के जीवन के विभिन्न पहलुओं, उनकी यात्रा, चुनौतियों और भारत की पहली ट्रांसजेंडर मां बनने में आने वाली बाधाओं को दिखाया जाएगा।
कहा जा रहा है कि सुष्मिता को गौरी का किरदार बेहद पसंद आया है।
शूटिंग
नवंबर तक सीरीज की शूटिंग समाप्त कर लेंगी अभिनेत्री
खबरों की मानें तो सुष्मिता नवंबर के अंत में इस सीरीज की शूटिंग समाप्त कर लेंगी।
कहा जा रहा है कि यह गौरी और उनकी एडॉप्ट की हुई बेटी की कहानी है, जिसके लिए उन्हें समाज से लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी।
सूत्रों की मानें तो अभिनेत्री अपने 'आर्या' के किरदार से निकलकर कुछ बेहतर और अलग करना चाहती हैं। यकीनन उनके लिए यह किरदार अनोखा होगा।
जानकारी
सीरीज को प्रोड्यूस करेंगे अर्जुन सिंग बारान और कार्तिक डी निशंदर
सुष्मिता के इस सीरीज को ग्लोबल स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट और मीडिया सॉल्यूशंस के बैनर तले अर्जुन सिंग बारान और कार्तिक डी निशंदर प्रोड्यूस करने वाले हैं। अभी ना तो रिलीज डेट और ना ही सीरीज के अन्य कलाकारों से जुड़ी जानकारी दी गई है।
परिचय
कौन हैं ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत?
ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी अपने समुदाय के कल्याण और बेहतरी के लिए जमीनी स्तर पर काम करने के लिए जानी जाती हैं।
उनका जन्म मुंबई के दादर में एक मराठा परिवार में हुआ था। माता-पिता ने उनका नाम गणेश नंदन रखा था।
वह ट्रांसजेंडर्स के लिए 'सखी चार चौगी' नाम से ट्रस्ट चलाती हैं। उनका NGO ट्रांसजेंडर लोगों और HIV/AIDS से जूझ रहे लोगों की मदद करता है।
वह 'KBC' में भी नजर आ चुकी हैं।
करियर
कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं सुष्मिता
90 के दशक में सुष्मिता के अभिनय का जादू चलता था। उनकी डेब्यू फिल्म 'दस्तक' को भले कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारी।
सुष्मिता ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। उन्हें पहली सफलता फिल्म 'सिर्फ तुम' के गाने 'दिलबर दिलबर..' से मिली, जिसमें उनकी अदाओं को दर्शकों ने बेहद पसंद किया।
'फिलहाल', 'आंखें', 'समय', 'मैं हूं ना', 'बेवफा', 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'चिंगारी' सुष्मिता की सफल फिल्मों में शामिल हैं।