LOADING...
'12वीं फेल': विक्रांत मैसी की अदाकारी की मुरीद हुईं सुष्मिता सेन, बोलीं- उन्होंने मुझे प्रेरित किया 
विक्रांत मैसी की अदाकारी की मुरीद हुईं सुष्मिता सेन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sushmitasen47)

'12वीं फेल': विक्रांत मैसी की अदाकारी की मुरीद हुईं सुष्मिता सेन, बोलीं- उन्होंने मुझे प्रेरित किया 

Feb 08, 2024
02:21 pm

क्या है खबर?

विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारों तक इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं। अब तक बॉलीवुड की कई हस्तियों ने इस फिल्म की सरहाना की और अब इस सूची में सुष्मिता सेन का नाम भी शामिल हो गया है। हाल ही में सुष्मिता ने विक्रांत की अदाकारी और फिल्म की कहानी की जमकर प्रशंसा की।

बयान

हमें विक्रांत जैसे सितारों की आवश्यकता है- सुष्मिता

जब सुष्मिता से पूछा कि कौन-सी हालिया फिल्म ने उन्हें प्रेरित किया तो अभिनेत्री ने विक्रांत की फिल्म '12वीं फेल' का नाम लिया। उन्होंने कहा, "हमें विक्रांत जैसे नए जमाने के कलाकारों की आवश्यकता है जो किसी भी भूमिका को सहजता से निभाकर आपको ऐसा एहसास कराए कि वह भी आम लोगों के जैसे हैं। उन्हें मेरा सलाम। उन्होंने मुझे प्रेरित किया है।" उन्होंने आगे कहा, "फिल्म देखकर मैंने वो सबकुछ महसूस किया, जो विक्रांत का किरदार कर रहा था।"

12वीं फेल

डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है फिल्म

'12वीं फेल' अनुराग पाठक के इसी नाम से आए लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है, जो IPS अफसर मनोज कुमार शर्मा के संघर्षों की कहानी बताती है। महज 20 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 66 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। यह फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद है। '12वीं फेल' का 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में खूब दबदबा देखने को मिला। इस फिल्म कुल 5 पुस्कार अपने नाम किए।