'आर्या 3' कब होगी रिलीज? सुष्मिता सेन ने साझा की अहम जानकारी
सुष्मिता सेन मौजूदा वक्त में वेब सीरीज 'आर्या 3' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस शो के अब तक 2 सीरीज आ चुके है, जिसमें उनकी अदाकारी को काफी पसंद किया गया था। दर्शक इसके तीसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब सुष्मिता ने 'आर्या 3' से जुड़ी एक अहम जानकारी साझा की है। दरअसल, अभिनेत्री ने हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव किया था। इस दौरान उन्होंने 'आर्या 3' की रिलीज से जुड़ा अपडेट दिया है।
डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी 'आर्या 3'
सुष्मिता ने कहा, "मैं जानती हूं आप सभी आर्या 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सच कहूं तो मैं भी इस सीरीज का इंतजार कर रही हूं। आर्या के बारे में चर्चा करने के लिए बहुत कुछ है जो आपको बतानी है। मुझे उम्मीद है कि आर्या 3 आपको काफी पसंद आएगी। यह सीरीज जल्द डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी और इसकी आधिकारिक घोषणा भी जल्द की जाएगी।" 'आर्या 3' के बाद सुष्मिता 'ताली' में नजर आएंगी।