
सुष्मिता सेन ने खत्म की वेब सीरीज 'ताली' की डबिंग, साझा की तस्वीरें
क्या है खबर?
सुष्मिता सेन को बीते दिनों दिल का दौरा पड़ा था। हालांकि, अब अभिनेत्री ठीक हैं और काम पर लौट आई हैं।
सुष्मिता जल्द वेब सीरीज 'ताली' में नजर आएंगी। अब अभिनेत्री ने जानकारी दी कि उन्होंने 'ताली' की डबिंग और प्रोमो शूट पूरा कर लिया है।
सुष्मिता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'ताली' की टीम के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आखिरकार हमारी सीरीज 'ताली' के लिए डबिंग और प्रोमो शूट पूरा किया।'
सुष्मिता
गौरी सावंत का किरदार निभाएंगी सुष्मिता
'ताली' में सुष्मिता ट्रांसजेंडर ऐक्टिविस्ट गौरी सावंत का किरदार निभाएंगी।
फिल्म से सुष्मिता का फर्स्ट पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें वह बड़ी सी लाल बिंदी लगाकर ताली बजाती नजर आई थीं।
गौरी ट्रांसजेंडर ऐक्टिविस्ट हैं। वह किन्नरों के कल्याण के लिए 'सखी चार चौगी' नाम की संस्था चलाती हैं। यह संस्था किन्नरों में सुरक्षित यौन संबंध के प्रति जागरूकता के लिए काम करती है।
गौरी 'कौन बनेगा करोड़पति' जैसे लोकप्रिय रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं।