Page Loader
सुष्मिता सेन की 'आर्या 3' का पहला गाना रिलीज, जानिए कहां देखें ये सीरीज
'आर्या 3' का पहला गाना जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sushmitasen47)

सुष्मिता सेन की 'आर्या 3' का पहला गाना रिलीज, जानिए कहां देखें ये सीरीज

Nov 07, 2023
01:40 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'आर्या 3' को लेकर खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं, जो 'आर्या' की तीसरी किस्त है। इसका प्रीमियर 3 नवंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर हो चुका है। इसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हो रही है। अब 'आर्या 3' का पहला गाना 'शेरनी आई' रिलीज हो चुका है, जिसे राजा कुमारी ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल कुमारी ने स्वेता राव, करण पांडव, सोहन कोगेकर के साथ लिखे हैं।

आर्या 3

वेब सीरीज में नजर आ रहे हैं ये कलाकार

डिज्नी+ हॉटस्टार ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'शेरनी आई' गाना साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पंजे निकालने का वक्त आ गया है। आर्या वापस आ गई है और वह यहां राज करने आई है।' 'आर्या 3' में सुष्मिता अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए दुनिया से भिड़ती दिखाई दे रही हैं। इसका निर्देशन राम माधवानी ने किया है। इसमें चंद्रचूड़ सिंह, सिकंदर खेर, नमित दास, मनीष चौधरी, सुगंधा गर्ग जैसे कलाकार भी हैं।

ट्विटर पोस्ट

'आर्या 3' का पहला गाना जारी