
सुष्मिता की 'आर्या 3' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, जानिए कब और कहां देगी दस्तक
क्या है खबर?
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सुष्मिता सेन को पिछली बार वेब सीरीज 'ताली' में देखा गया था, जो OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर उपलब्ध है।
आने वाले दिनों में सुष्मिता वेब सीरीज 'आर्या' के तीसरे किस्त 'आर्या 3' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी।
'आर्या' के पहले और दूसरे सीजन के बाद से ही दर्शक इसके तीसरे सीजन का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं।
अब निर्माताओं ने 'आर्या 3' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
आर्या 3
प्रोमो वीडियो भी आया सामने
'आर्या 3' का प्रीमियर 3 नवंबर से डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा।
OTT प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'आर्या 3' का एक प्रोमो वीडियो साझा किया है, जिसमें सुष्मिता जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जिसके सर पर ताज होता है, निशाना भी उसी पे होता है।'
'आर्या 3' का निर्देशन राम माधवानी द्वारा किया गया है।
इसमें चंद्रचूड़ सिंह, सिकंदर खेर, नमित दास, मनीष चौधरी, सुगंधा गर्ग जैसे कलाकार भी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
Jiske sar pe taaj hota hai, nishaana bhi uss hi pe hota hai. #HotstarSpecials #Aarya Season 3, streaming from 3rd Nov.#AaryaS3OnHotstar@TheSushmitaSen @RamKMadhvani @Amita_Madhvani @officialRMFilms @EndemolShineIND #KapilSharma #ShraddhaPasi#KhushbooRaj #AmitRaj #SiaBhuyan… pic.twitter.com/8KsqIk2o1D
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) October 9, 2023