सुशांत आत्महत्या मामला: फिल्म समीक्षक राजीव मसंद से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामला में पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है। इसमें बॉलीवुड की कुछ मशहूर हस्तियों के नाम शामिल हैं। पुलिस इस मामले में हर एंगल को खंगालने की कोशिश कर रही है। खबर आई है कि पुलिस जाने माने फिल्म समीक्षक राजीव मंसद तक जा पहुंची है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सुशांत को जानबूझकर नेगेटिव रेटिंग दी थी। इस कारण अब उन्हें अपना बयान दर्ज करवाने पुलिस स्टेशन जाना पड़ा है।
क्या राजीव मसंद ने दबाव में आकर सुशांत को दी थी नेगेटिव रेटिंग?
आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार आज पुलिस ने राजीव को बयान दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया है। उन पर आरोप हैं कि उन्होंने सुशांत को लेकर कई नेगेटिव आर्टिकल लिखे थे और उनकी फिल्मों को नेगेटिव रेटिंग दी थी। कहा जा रहा है कि उन्होंने ऐसा कुछ लोगों के दवाब में आकर किया था। अब पुलिस ने उन्हें यही जानने के लिए पूछताछ के लिए बुलाया है कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है।
कई मशहूर हस्तियों से हो चुकी है पूछताछ
सुशांत के फैंस और कई फिल्मी हस्तियों का मानना है कि इंडस्ट्री के ही कुछ लोगों और नेपोटिज्म की वजह से सुशांत आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए। पुलिस अब तक इस मामले में यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के मालिक आदित्य चोपड़ा सहित उनके कुछ कर्मचारियों और फिल्मकार संजय लीला भंसाली सहित बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है। कहा जा रहा कि पुलिस पर इस केस को खत्म करने का काफी दबाव है।
हर कोई कर रहा है CBI जांच की मांग
सुशांत का परिवार, दोस्त और फैंस इस मामले पर लगातार CBI जांच की मांग कर रहे हैं। पिछले ही दिनों अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी गृहमंत्री अमित शाह से इस मामले को CBI सौंपने की मांग की थी।
हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह अभी सिर्फ 34 साल के थे। किसी को भी यकीन नहीं हो पा रहा है कि सुशांत अब हमारे बीच नहीं रहे। रिपोर्ट्स के अनुसार वह पिछले छह महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। कहा जा रहा है कि आत्महत्या से कुछ दिन पहले से ही सुशांत ने अपनी दवाइयां लेना भी छोड़ दिया था।