सुशांत मामला: महेश भट्ट और करण जौहर तक पहुंची मुंबई पुलिस की जांच, कल होगी पूछताछ
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है।
कई लोगों का मानना है कि सुशांत इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म, पक्षपात और गुटबाजी का शिकार हुए हैं। इस कारण फैंस में भी काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है।
वहीं मुंबई पुलिस इस मामले में हर पहलू को बारीकी से खंगालने की कोशिश कर रही है। अब यह जांच महेश भट्ट और करण जौहर तक जा पहुंची है।
पूछताछ
करण जौहर के मैनेजर और महेश भट्ट से होगी पूछताछ
हाल ही में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया है कि इस मामले में महेश भट्ट का बयान बहुत मायने रखता है। ऐसे में सोमवार, 27 जुलाई को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
उनके अलावा करण जौहर के मैनेजर से भी पूछताछ की जाएगी। देशमुख के अनुसार अगर जरूरत पड़ी तो करण जौहर को भी इस मामले की जांच में पूछताछ के लिए हाजिर होना पड़ सकता है।
आरोप
करण और महेश भट्ट पर लगे ये आरोप
गौरतलब है कि सुशांत की मौत के बाद से ही करण जौहर और महेश भट्ट सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। इन दोनों पर ही आरोप है कि उन्होंने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को बढ़ावा दिया है।
करण के लिए कहा जाता है कि वह सिर्फ स्टार्स और स्टार किड्स के साथ ही फिल्में बनाते हैं।
वहीं, महेश भट्ट का नाम सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ भी काफी जोड़ा जा रहा था।
जानकारी
फैंस को था महेश भट्ट और करण जौहर से पूछताछ का इंतजार
सुशांत के फैंस और कई हस्तियों को काफी समय से इन दोनों से पूछताछ किए जाने का इंतजार था। कई लोगों का मानना है कि इन दोनों से पूछताछ में कई चीजें निकलकर सामने आ सकती हैं।
जांच
इन हस्तियों से भी हो चुकी है पूछताछ
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पुलिस अब तक 40 से भी ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
इनमें सुशांत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, आदित्य चोपड़ा और संजय लीला भंसाली जैसी मशहूर हस्तियों के नाम शामिल हैं।
पुलिस पर इस समय यह केस जल्द से जल्द खत्म करने का दबाव बना हुआ है क्योंकि सुशांत के फैंस लगातार इस मामले को CBI को सौंपे जाने की मांग कर रहे हैं।
स्वीकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वीकार कर चुके CBI जांच के लिए की गई अपील
कुछ समय पहले ही अनिल देशमुख ने अपने एक बयान में कहा था कि मुंबई पुलिस इस मामले को सुलझाने में सक्षम है और इसके लिए CBI जांच की आवश्यकता नहीं है।
उनके इस बयान के बाद जांच का दायरा भी बढ़ने लगा है।
दूसरी ओर भाजपा सांसद डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर इस मामले को CBI को सौंपने की मांग रखी थी। अब उनका यह पत्र स्वीकारा जा चुका है।
जानकारी
हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए सुशांत
34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित फ्लैट में 14 जून को मृत पाए गए थे। पुलिस के मुताबिक यह आत्महत्या का मामला है। कहा जा रहा है कि वह पिछले छह महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे।