इस दिन डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी सुशांत की 'दिल बेचारा', फ्री में देख सकेंगे फिल्म
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फैंस उनकी यादों के सहारे ही खुद संभालने के कोशिश कर रहे हैं। इस समय हर किसी को उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अब यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है।
सुशांत को श्रद्धांजलि है यह फिल्म
सुशांत की यह आखिरी फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज की जाएगी। इस बात की जानकारी डिज्नी+ हॉटस्टार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी गई है। इसी के साथ हॉटस्टार ने इस बात भी जानकारी दी है कि यह फिल्म उनकी ओर से सुशांत को एक श्रद्धांजलि है। दरअसल, इसे वह लोग भी मुफ्त में देख पाएंगे जिनके पास डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं है।
देखिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का पोस्ट
इस नॉवेल पर आधारित है 'दिल बेचारा'
सुशांत की 'दिल बेचारा' की कहानी 2012 में आई जॉन ग्रीन की नॉवेल 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' पर आधारित है। इससे पहले इसी नॉवेल पर 2014 में इस नाम से ही एक हॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है। इसमें शैलेने वूडली, एंसेल एलगोर्ट और नैट वोल्फ जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आए थे। हॉलीवुड में इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों के बीच काफी पसंद किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इस फिल्म के जरिए निर्देशक के तौर पर अपना सफर शुरु किया है। इस फिल्म को बनाने का ऐलान 2017 में ही कर दिया गया था। फिल्म में सुशांत के साथ संजना संघी को मुख्य अदाकारा के तौर पर देखा जाएगा। इनके अलावा फिल्म सैफ अली खान और जावेद जाफरी जैसे सितारे भी मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं। बता दें कि फिल्म में एआर रहमान ने संगीत दिया है।
'छिछोरे' हुई थी आखिरी बार सिनेमाघरों में रिलीज
इस फिल्म की शूटिंग जमशेदपुर और पेरिस के कुछ हिस्सों में की गई है। सुशांत को पिछली बार फिर 'ड्राइव' में देखा गया था, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। 'छिछोरे' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली उनकी आखिरी फिल्म थी।
हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह सिर्फ 34 साल के थे। उनका इस तरह अचानक दुनिया से चले जाना हर किसी के लिए एक गहरा सदमा है। वहीं, पुलिस फिलहाल इस मामले में बारीकी से जांच कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत पिछले छह महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे।