Page Loader
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी सुशांत की 'छिछोरे', 'सांड की आंख' भी हुई शामिल

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी सुशांत की 'छिछोरे', 'सांड की आंख' भी हुई शामिल

Dec 20, 2020
12:41 pm

क्या है खबर?

साल 2020 खत्म होने को है, ऐसे में नए साल के स्वागत के लिए कई अवॉर्ड शोज का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को 51वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में दिखाई जाने वाली फिल्मों का भी ऐलान कर दिया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस समारोह का ऐलान करते हुए बताया कि इसमें तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की 'सांड की आंख' और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' भी दिखाई जाएगी।

ट्वीट

प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर पर दी जानकारी

बता दें कि 'सांड की आंख' और 'छिछोरे' सहित 20 गैर-फीचर और 23 फीचर फिल्मों को IFFI में शामिल किया गया है। प्रकाश जावड़ेकर ने सभी फिल्मों के नामों का ऐलान करते हुए चार लिस्ट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, '51वें IFFI के भारतीय पैनोरमा में 23 फीचर और 20 गैर-फीचर फिल्मों के चयन का ऐलान करते हुए बेहद खुशी महसूस हो रही है।'

ट्विटर पोस्ट

देखिए जावड़ेकर का ट्वीट

फिल्में

पैनोरमा सेक्शन में दिखाई जाएंगी ये फिल्में

तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर के अभिनय से सजी फिल्म 'सांड की आंख' पैनोरमा सेक्शन की शुरुआती फिल्म होगी। इसके अलावा इसी सेक्शन में सिद्धार्थ त्रिपाठी की छत्तीसगढ़ी फिल्म 'अ डॉग एंड हिस मैन', नील माधव पांडा की उड़िया भाषा में बनी फिल्म 'कलिरा अटिता' और गोविंद निहलानी के निर्देशन में अंग्रेजी भाषा में बनी फिल्म 'अप, अप एंड अप' भी इस महोत्सव के दौरान दिखाई जाएंगी।

मुख्यधारा फिल्में

मुख्यधारा की फिल्मों में 'छिछोरे' को किया शामिल

तीन मुख्यधारा की फिल्मों में डायरेक्टर नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 'छिछोरे', मलयालम फिल्म 'कप्पेला' और वेत्री मारन की 'असुरन' को भी शामिल किया गया है। इन सभी फिल्मों का चयन फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) और प्रोड्यूसर गिल्ड की सिफारिश के आधार पर डायरेक्टरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल (DFF) ने किया है, जबकि गैर-फीचर जूरी की अध्यक्षता फीचर और डॉक्यूमेंट्री फिल्मकार हाओबन पबन कुमार ने की है।

जानकारी

16 से 24 जनवरी तक होगा महोत्सव का आयोजन

इस महोत्सव का आयोजन पहले 20-28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया जाने वाला था, लेकिन कोरोना वायरस के हालातों को देखते हुए सभी इवेंट्स की तरह इसे भी जनवरी तक स्थगित कर दिया गया। अब इसका आयोजन 16 से 24 जनवरी तक किया जाएगा।