Page Loader
रिया चक्रवर्ती पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने दी सफाई
रिया चक्रवर्ती पर साधा सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने निशाना (तस्वीर: इंस्टा/@rhea_chakraborty)

रिया चक्रवर्ती पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने दी सफाई

लेखन मेघा
Apr 11, 2023
04:01 pm

क्या है खबर?

रिया चक्रवर्ती लगभग 3 साल बाद 'MTV रोडीज' के 19वें सीजन में गैंग लीडर बन पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार है। सोमवार को अभिनेत्री ने अपनी वापसी का ऐलान किया था, जिसके बाद दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका ने बिना नाम लिए अभिनेत्री पर निशाना साधा था। सोशल मीडिया पर प्रियंका का आपत्तिजनक ट्वीट वायरल हो रहा था, जिस पर उन्होंने सफाई पेश करते हुए कहा कि यह किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं है।

वर्कफ्रंट

गैंग लीडर की भूमिका में दिखेंगी रिया

रिया ने 'MTV रोडीज' का टीजर साझा किया था, जिसमें वह कहती नजर आती हैं, 'आपको क्या लगा मैं वापस नहीं आऊंगी, डर जाऊंगी? डरने की बारी अब किसी और की है, मिलते हैं ऑडिशंस पर।' टीजर सामने आने के बाद कुछ लोग रिया को बधाई दे रहे थे तो कुछ ने उन्हें सुशांत की हत्या का आरोपी बताते हुए आड़े हाथ ले लिया था। बता दें, शो में प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी भी गैंग लीडर की भूमिका निभाएंगे।

बयान

प्रियंका ने किया था आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल

शो का टीजर जारी होने के कुछ घंटों बाद ही सुशांत की बहन प्रियंका ने ट्विटर पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रिया पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, 'तुम क्यों डरोगी, तुम हो वैश्या थी, हो और रहोगी। प्रश्न ये है कि तुम्हारे उपभोक्ता कौन हैं? कोई सत्ताधारी ही ये हिम्मत दे सकता है।' इसके साथ ही उन्होंने सुशांत की मौत मामले में देरी होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि सब जानते हैं कौन जिम्मेदार था।

बयान

किसी खास व्यक्ति के लिए नहीं है था ट्वीट- प्रियंका

प्रियंका की बात का कुछ लोग समर्थन कर रहे थे तो कुछ ने उनका ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने पर विरोध जताया। ऐसे में अब प्रियंका ने अपनी सफाई में एक और ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'यह बस एक स्पष्टीकरण है। मेरा पहले वाला ट्वीट किसी एक खास व्यक्ति के लिए नहीं है, जैसा कि इसे मीडिया में गलत तरह से दिखाया जा रहा है। ये हाल फिलहाल में घटी कुछ घटनाओं को लेकर मेरा नजरिया है।'

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

मामला

2020 में सुशांत ने की थी आत्महत्या

सुशांत 14 जून, 2020 को अपने मुंबई स्थित आवास पर मृत पाए गए थे। पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया था तो अभिनेता के परिवार ने साजिश का आरोप लगाया था। परिवार ने रिया को सुशांत की मौत का जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद से अभिनेत्री सवालों के घेरे में आ गई और उनसे कई बार पूछताछ भी हुई। इतना ही नहीं अभिनेता को ड्रग्स देने के आरोप में रिया और उनके भाई शौविक को जेल भी जाना पड़ा था।

वर्कफ्रंट

ऐसा रहा रिया का सफर

रिया के काम की बात करें तो उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2013 में 'मेरे डैड की मारुति' से की थी। इसके बाद वह 'जलेबी', 'सोनाली केबल, 'हाफ गर्लफ्रेंड', 'दोबारा: सी योर एविल' और 'बैंक चोर' सहित कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं। आखिरी बार वह अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, अन्नू कपूर और रघुवीर यादव के साथ 2021 में आई फिल्म 'चेहरे' में दिखी थीं, वहीं अब वह छोटे पर्दे पर नजर आने वाली हैं।