Page Loader
सुशांत की मौत पर बहन ने किए खुलासे, बोलीं- पिछले एक सप्ताह से थे परेशान

सुशांत की मौत पर बहन ने किए खुलासे, बोलीं- पिछले एक सप्ताह से थे परेशान

Jun 16, 2020
06:46 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन उनके परिवार, दोस्तों और पूरे बॉलीवुड के लिए एक गहरा सदमा है। सभी सिर्फ यही जानना चाहते हैं कि आखिर क्यों सुशांत को आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाना पड़ा? वहीं, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 34 साल के सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी हुई है। इसी सिलिसिले में जब सुशांत की बहन से बात की तो उन्होंने इस पर कई चीजों का खुलासा किया।

डिप्रेशन

बहन को थी सुशांत के डिप्रेशन की जानकारी

पुलिस ने जब जांच के दौरान सुशांत की बहन से बात की तो उन्होंने बताया कि वह जानती थी कि उनका भाई डिप्रेशन का इलाज करवा रहा है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुशांत को आर्थिक रूप से कभी कोई परेशानी नहीं रही, लेकिन पिछले एक हफ्ते से वह अच्छा महसूस नहीं कर पा रहे थे। उनकी बहन ने कहा कि वह सुशांत से मिलने के लिए उनके बांद्रा वाले फ्लैट पर भी गई थी।

भयानक कदम

"कभी नहीं सोचा था ऐसा कदम उठाएंगे"

सुशांत की बहन ने कहा कि उन्हें कभी इस बात का अंदाजा नहीं हुआ कि सुशांत इतना भयानक कदम उठा लेंगे। उन्होंने कहा कि वह बहुत साधारण और जमीन से जुडे़ रहने वाले शख्स थे। वहीं दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि सुशांत ने पिछले कई दिनों से अपनी डिप्रेशन की दवाईयां लेनी छोड़ दी थी। बता दें कि सुशांत अपनी चार बड़ी बहनों के इकलौते छोटे भाई थे। उनकी एक बहन मुंबई में ही रहती है।

आखिरी कॉल

आखिरी बार इन लोगों से हुई थी सुशांत की बात

फिलहाल पुलिस के लिए सुशांत का फोन ही मददगार साबित हो सकता है। उनके मैनेजर को उनके फोन का पासवर्ड पता था। जिनकी मदद से इसे अनलॉक कर लिया गया। इसी से पता चला कि सुशांत ने आखिर बार अभिनेता और अपने दोस्त महेश शेट्टी को कॉल किया था। उनके बाद उन्होंने अपनी बहन से कुछ देर फोन पर बात की थी। महेश ने सुशांत को दोबारा कॉल भी किया, लेकिन तब तक वह दुनिया को अलविदा कह चुके थे।

जानकारी

दोस्तों और रिश्तेदारों से होगी पूछताछ

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक यही कहा जा रहा है कि सुशांत की मौत डिप्रेशन के कारण ही हुई है। वहीं पुलिस उनके दोस्तों और रिश्तेदारों बात करके इस मामले पर पूरी जनाकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।

दुखद

हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए सुशांत

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित एक फ्लैट में रहते थे। यहीं पर ही उन्होंने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका इस तरह अचानक दुनिया से चले जाना हर किसी के लिए एक गहरा सदमा है। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार में सुशांत की चचेरी भाभी सुधा देवी का भी निधन हो गया है। सुशांत के जाने का उन्हें ऐसा सदमा पहुंचा कि उनका देहांत हो गया।