चांद पर जमीन खरीद चुके सुशांत कर रहे हैं चंद्रमा मिशन की तैयारी
लगभग दो साल पहले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपनीे साइंस-फिक्शन फिल्म 'चंदा मामा दूर के' के लिए नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) में ट्रेनिंग ली थी। भले ही प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया हो, लेकिन महीने भर एस्ट्रॉनामी प्रोग्राम की ट्रेनिंग लेने के बाद अभिनेता का एस्ट्रॉनामी के लिए प्यार और गहरा हो गया है। एस्ट्रानॉमी को और ज्यादा सीखने की चाहत रखते हुए सुशांत फिर ह्यूस्टन वापस जाने का इरादा रखते हैं।
ट्रेनिंग पूरी करने के लिए NASA जाने की सोच रहे हैं सुशांत
सुशांत ने कहा, "मैंने दो साल पहले NASA में वर्कशॉप की थी। जिन्होंने मुझे ट्रेंड किया था उन्होंने कहा था कि अगर मैं कुछ और हफ्तों तक इसे और करता हूं तो मुझे इंस्ट्रक्टर का सर्टिफिकेट मिल सकता है। तो अब मैं ट्रेनिंग पूरी करने के लिए ह्यूसटन जाने की सोच रहा हूं।" सुशांत ने आगे बताया कि इसमें वह सारी जानकारी है जो आपको स्पेस में जाने के लिए चाहिए होगी।
पिछले साल सुशांत ने चांद पर खरीदी थी जमीन
बता दें कि सुशांत के पास सबसे एडवांस टेलिस्कोप्स में से एक Meade 14" LX600 है। वहीं, मालूम हो पिछले साल अभिनेता ने चांद पर सी ऑफ मस्कॉवी रीजन में एक जमीन का एक टुकड़ा भी खरीदा था। इसे मेर मस्कॉविन्सी भी कहा जाता है।
सुशांत द्वारा चांद पर खरीदी गई जमीन
चांद पर जाने की कर रहा तैयारी- सुशांत
वहीं, सुशांत का कहना है कि वह चंद्रमा में अपनी जमीन का एक-ना-एक दिन दौरा करना चाहते हैं। इस पर बात करते हुए सुशांत ने कहा, "NASA ने साल 2024 तक चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने की योजना बनाई है। अगर मैं भाग्यशाली रहा तो मैं खुद को इसके लिए तैयार करने की योजना बना रहा हूं।" अब देखने वाली बात होगी कि सुशांत खुद को कितना तैयार कर पाते हैं।
सुशांत की 'छिछोरे' बॉक्स ऑफिस पर कर रही अच्छा प्रदर्शन
वहीं, फिल्मों की बात करें तो पिछले महीने रिलीज़ हुई सुशांत की फिल्म 'छिछोरे' का तीसरा वीकेंड भी शानदार रहा। फिल्म ने अब तक लगभग 125 करोड़ की कमाई कर ली है। माना जा रहा है कि यह सुशांत के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित होने वाली है। 'छिछोरे' में सुशांत के अपोजिट श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। नितेश तिवारी निर्देशित इस फिल्म में वरुण शर्मा भी अहम रोल में हैं।