सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने, इन बातों की हुई पुष्टि
बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके जाने से न सिर्फ उनका परिवार, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री और सभी फैंस सदमे में हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि सुशांत इस तरह का कदम भी उठा सकते हैं। इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए सुशांत का शव मुंबई के कूपर अस्पताल में भेजा गया। जहां से अब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है।
दम घुटने से हुई मौत
दरअसल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि सुशांत की मौत फांसी लगाने के कारण दम घुटने से हुई है। हालांकि, इसके बाद अब डॉक्टर्स ने उनके ऑर्गेन्स को को मुंबई में स्थित जेजे अस्पताल में भेज दिया है, ताकि इस बात की जांच की जा सके कि ऑर्गेन्स में किसी तरह का जहर या ड्रग्स तो नहीं है। वहीं, पुलिस का कहना है कि उन्हें सुशांत के कमरे से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
परिवार ने की CBI जांच की मांग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और इससे बाहर निकलने के लिए उनका इलाज भी चल रहा था। वहीं, दूसरी ओर सुशांत का परिवार अब भी इस बात को मानने के लिए ही तैयार नहीं है कि उनका बेटा आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा सकता है। ऐसे में अब उनके पिता और रिश्तेदारों ने सुशांत आत्महत्या मामले में CBI जांच की मांग तक कर डाली है।
आज होगा सुशांत का अंतिम संस्कार
आज मुंबई में ही सुशांत का अंतिम संस्कार किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉकडाउन और कोरोना वायरस के कारण उनके पार्थिव शरीर को पटना ले जाने की इजाजत नहीं मिली है। मुंबई में लॉकडाउन के कारण अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं। ऐसे में सुशांत के परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और कुछ करीबी दोस्त ही इस समय दिखेंगे। इस दौरान शायद ही बॉलीवुड से कोई हस्ती देखने को मिले।
नम आंखों से हर कोई सुशांत को दे रहा श्रद्धांजलि
बिहार के पटना में पैदा हुए सुशांत अपने परिवार में चार बहनों के इकलौते और सबसे छोटे भाई थे। पढ़ाई, खेल-कूद और और एक्टिंग में हमेशा अव्वल रहने वाले सुशांत ने आज खुद जिंदगी से हार मान ली। उनके इस तरह अचानक चले जाने से पूरी फिल्मी इंडस्ट्री में एक शोक की लहर है। हर कोई नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। बता दें कि सुशांत सिर्फ 34 साल के थे।