सुशांत सिंह राजपूत के किन मैनेजर्स से पूछताछ हुई और किसने क्या कहा?
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। इसके बाद से ही यह मामला परत दर परत खुलता जा रहा है।
मुंबई पुलिस की जांच से होते हुए यह मामला पटना पुलिस, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और CBI तक जा पहुंचा है।
आज हम सुशांत के उन मैनेजर्स के बारे में बात कर रहे हैं जो इस केस में बयान दे चुके हैं। जानिए किसने क्या कहा।
#1
रोहिणी अय्यर
रोहिणी, सुशांत की पूर्व-प्रचारक थीं। वह उनके पब्लिक रिलेशन हैंडल करती थीं। रोहिणी से बांद्रा पुलिस ने 22 जून को करीब नौ घंटे तक पूछताछ की।
वह सुशांत की करीबी दोस्त मानी जाती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने रोहिणी से दिवंगत अभिनेता के साथ उनकी दोस्ती और सुशांत की निजी जिंदगी पर सवाल किए थे।
बता दें कि सुशांत के निधन के रोहिणी ने उन्हें याद करते हुए उनके साथ अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।
#2
श्रुति मोदी
श्रुति, सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर हैं। उनके 18 जून को बांद्रा पुलिस, 7 अगस्त, 10 अगस्त और 11 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय ने लंबी पूछताछ की।
18 जून को श्रुति ने बताया था कि सुशांत कई नए प्रोजेक्ट्स शुरु करने की योजना बना रहे थे। जबकि ED से पूछताछ में श्रुति ने बताया कि किसी भी गैरकानूनी ट्राजेक्शन के बारे में नहीं पता, लेकिन सुशांत से जुड़े सारे फाइनेशियल और प्रोफेशनल फैसले रिया चक्रवर्ती लेती थीं।
#3
सिद्धार्थ पिठानी
सिद्धार्थ, सुशांत के रूममेट के अलावा उनके क्रिएटिव कॉन्टेंट मैनेजर भी थे। कुछ समय पहले उन्हें सुशांत, रिया और शौविक चक्रवर्ती की कंपनी विविड्रैग रियलिटी में भी VR कॉन्टेंट के ग्राफिक्स बनाने के लिए नियुक्त किया गया था।
उनसे 10 और 11 अगस्त को ED पूछताछ कर चुकी है। इसके पहले सिद्धार्थ ने जून में मुंबई पुलिस को एक ई-मेल लिखकर कहा था कि सुशांत का परिवार उन पर रिया के खिलाफ बयान देने का दबाव बना रहा है।
#4
जयंती साह
जयंती, सुशांत की टैलेंट मैनेजर थीं। वह टैलेंट मैनेजनेंट एंजेंसी क्वान के जरिए सुशांत के साथ जुड़ी थी। उनसे 13 अगस्त को ED ने करीब 12 घंटे तक पूछताछ की।
रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत के बैंक अकाउंट से क्वान को 60 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे।
अब ED, जयंती से यह जानना चाहती है कि बीते वर्ष और इस साल सुशांत को कितने प्रोजेक्ट्स मिले थे। इसके अलावा सुशांत और कंपनी के बीच कितना लेन-देन हुआ।
#5
सैमुअल मिरांडा
सैमुअल, सुशांत के हाउस मैनेजर थे। वह घर के खर्चे मैनेज करते थे। सैम्युल से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED 5 और 6 अगस्त को पूछताछ कर चुका है।
सैमुअल को रिया चक्रवर्ती का करीबी माना जा रहा है। ऐसे में ED यह जानना चाहता है कि क्या सुशांत के पैसों में सैमुअल का भी कोई हाथ है।
बता दें कि सैमुअल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके सामने सुशांत कभी डिप्रेशन में नहीं थे।
#6
अंकित आचार्य
अंकित, सुशांत के पर्सनल असिस्टेंट रह चुके हैं। हाल ही में टाइम्स नाउ से बातचीत में उन्होंने बताया था, "सितंबर 2019 में मेरी सुशांत से मुलाकात हुई थी। तब वह बीमार दिख रहे थे। हमेशा मस्ती में मुस्कुराने वाले सुशांत के चेहरे पर एक बार भी हंसी नहीं आई। उन्हें डार्कसर्कल हो गए थे।"
उन्होंने कहा था कि यूरोप ट्रिप से लौटने के बाद सुशांत बदल गए थे। इसके बाद वह डिप्रेशन में थे। उनका चेहरा पहले जैसा नहीं था।
जानकारी
राधिका निलहानी
राधिका, सुशांत की पीआर मैनेजर थीं। वह उनके पब्लिक रिलेशन देखती थीं। राधिका से मुंबई पुलिस ने 18 जून को काफी पूछताछ की है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार उनसे ऐसा कोई ठोस बयान नहीं मिल पाया।