अधूरे रहे गए सुशांत सिंह राजपूत के ये 50 सपने, खुद शेयर की थी लिस्ट
बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है कि वह कुछ वक्त से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। वहीं दूसरी ओर सुशांत ने भी कई ऐसे सपने देखे थे जिन्हें अधूरा छोड़कर ही वह इस दुनिया को अलविदा कह गए। दरअसल, सुशांत ने पिछले साल सितंबर में ट्वीट कर अपने 50 सपने बताए थे। आइए जानें वे सपने।
उड़ना चाहते थे सुशांत
सुशांत ने अपनी पहली ख्वाहिश लिखी कि वह हवाई जहाज उड़ाना सीखना चाहते थे। उनकी दूसरी दूसरी इच्छा थी कि वह आयरनमैन ट्राएथलॉन के लिए तैयारी करना चाहते थे। यह एक तरह की प्रतियोगिता होती है, जिसमें प्रतिभागियों को एक तय समय में तैराकी, साइकिलिंग और लंबी दौड़ पूरी करनी होती है। इसके बाद विजेता को आयरमैन की उपाधी से सम्मानित किया जाता है। तीसरे सपने में वह बाएं हाथ से क्रिकेट मैच खेलना चाहते थे।
देखिए सुशांत सिंह राजपूत की सपनों की लिस्ट
खेती करना चाहते थे सुशांत
सुशांत ने अपने इन सपनों की सूची में एक हजार पेड़ लगाना, खेती करना, स्वामी विवेकानंद पर डॉक्यूमेंट्री बनना, 50 पसंदीदा गानों पर गिटार बजाना सीखना, दिल्ली में अपने कॉलेज में एक शाम बिताने जैसी चीजों को शामिल किया था। इसके अलावा वह एक किताब लिखना, किसी जंगल में एक सप्ताह बिताना, अपने लिए एक लैम्बोर्गिनी कार खरीदना, छह महीने मे सिक्स और कम से कम 10 डांस फॉर्म भी सीखना चाहते थे।
हमेशा से ही अंतरिक्ष में रही सुशांत की दिलचस्पी
सुशांत अंतरिक्ष और ग्रहों की जानकारी इकट्ठा करने में बहुत दिलचस्पी रखते थे। वह NASA वर्कशॉप में शामिल होना चाहते थे, कैलाश पर जाकर मेडिटेशन करना चाहते थे, उन्हें सेनोट में तैरना था, डिजनीलैंड जाना था, यूरोपीय परमाणु अनुसंधान संगठन (CERN) का दौरा करना और ट्रेन से पूरे यूरोप की यात्रा करने जैसी ख्वाहिश भी वह रखते थे। इसके अलावा वह नेत्रहीन लोगों को कोडिंग सीखाना, वैदिक ज्योतिषसास्त्र भी सीखना चाहते थे। उन्हें चैंपियन के साथ पोकर खेलना था।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करना चाहते थे सुशांत
अभिनेता एक सक्रिय ज्वालामुखी को अपने कैमरे में कैद करना चाहते थे। वह एक घोड़ा पालना चाहते थे, मुफ्त शिक्षा के लिए काम करना चाहते थे, महिलाओं को सुरक्षा की ट्रेनिंग में मदद करना चाहते थे, अंटार्कटिका घूमना चाहते थे। वह दोनों हाथों से तीर अंदाजी सीखना चाहते थे, पॉलिनेसियन एस्ट्रोनॉमी समझना चाहते थे। सुशांत ने अपनी जिंदगी में हमेशा सफलता हासिल की थी। शायद एक दिन वह अपने इन सपनों को पूरा करने में भी जरूर कामयाब हो जाते।
अधूरी रह गई ये इच्छाएं
आज होगा सुशांत का अंतिम संस्कार
आज मुंबई में ही सुशांत का अंतिम संस्कार किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉकडाउन और कोरोना वायरस के कारण उनके पार्थिव शरीर को पटना ले जाने की इजाजत नहीं मिली है। मुंबई में लॉकडाउन के कारण अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं। ऐसे में सुशांत के परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और कुछ करीबी दोस्त ही इस समय दिखेंगे। सुशांत के जाने से आज हर किसी की आंखे नम हैं। वह सिर्फ 34 साल के थे।
कड़ी मेहनत के बाद मिली इंडस्ट्री में खास पहचान
सुशांत ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से की थी, लेकिन उन्हें पहचान 'पवित्र रिश्ता' से हासिल हुई। सुशांत ने इस सीरियल के बाद ही बड़े पर्दे का रुख कर लिया। उन्होंने 2013 में फिल्म 'काय पो चे' से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके अलावा वह 'पीके' और 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा बने। सुशांत जल्द ही फिल्म 'दिल बेचारा' में नजर आने वाले हैं।