
सुशांत के पिता की छह पन्नों की FIR, रिया चक्रवर्ती पर लगाए ये बड़े आरोप
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लगभग डेढ़ महीना बीत चुका है। उनके पिता केके सिंह ने हाल ही में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में FIR दर्ज करवाई है। इसके बाद इस केस में अब एक नया मोड़ आ गया है।
उन्होंने अपनी इस रिपोर्ट में रिया और उनके परिवार के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं। चलिए जानते हैं सुशांत के पिता ने छह पन्नों की इस FIR में रिया पर कौन-कौन से आरोप लगाए।
आरोप #1
रिया से मिलने के बाद ही सुशांत क्यों हुए मानसिक तौर पर बीमार?
सुशांत के पिता का आरोप है कि साल 2019 से पहले सुशांत को कोई दिमागी समस्या नहीं थी, तो रिया के संपर्क में आने के बाद ऐसा क्या हुआ कि अचानक ही दिमागी रूप से बीमारी हो गए?
अगर वह दिमागी तौर पर बीमार थे या उनका इलाज चल रहा था तो इस संबंध में परिवार से लिखित या मौखिक अनुमति क्यों नहीं ली गई, क्योंकि मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के सारे अधिकार उसके परिवार के पास होते हैं।
जानकारी
डॉक्टर्स पर भी शक
FIR के अनुसार, रिया के रहने पर सुशांत ने जिन डॉक्टर्स से इलाज करवाया, संदेह है कि वह सब रिया के साथ उनके षडयन्त्र में शामिल थे। इसलिए इस बात की जांच की जाए कि सुशांत को इलाज के दौरान कौन-कौन सी दवाईयां दी गई?
आरोप #3
नाजुक हालात में रिया क्यों सुशांत के सारे कागजात लेकर उनका घर छोड़ गईं?
सुशांत के पिता का आरोप है कि जब रिया को पता था कि सुशांत की हालत नाजुक चल रही है, तो उन्होंने इस स्थिति में उनका सही इलाज नहीं करवाया, उनके इलाज के सारे कागजात वह अपने साथ लेकर चली गईं।
उन्होंने सुशांत को उस नाजुक हालत में अकेला छोड़ दिया और उससे हर तरह के संपर्क तोड़ दिए। इस वजह से सुशांत ने आत्महत्या कर ली। उनकी मौत के जिम्मेदार रिया, उनके परिजन और सहयोगी ही हैं।
आरोप #4
कहां गए सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये?
पिछले एक साल में सुशांत के बैंक अकाउंट में 17 करोड़ रुपये थे। इस दौरान इस खाते से करीब 15 करोड़ रुपये ऐसे अकाउंट्स में ट्रांसफर जिनसे सुशांत का कोई लेना देना ही नहीं था।
सुशांत के पिता का कहना है कि अभिनेता के सभी खातों की जांच की जाए और यह पता लगाया जाए कि उनके बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिजनों और सहयोगियों के साथ मिलकर धोखेबाजी और षडयन्त्र से ठगा है।
आरोप #5
सोची-समझी साजिश के तहत रिया ने ली थी सुशांत की जिंदगी में एंट्री
सुशांत के पिता का आरोप है कि रिया और उनका परिवार पूरी सोची-समझी साजिश के तहत सुशांत की जिंदगी में आया।
रिया सिर्फ सुशांत के अच्छे संपर्कों का फायदा उठाकर खुद को अभिनय जगत में स्थापित करना चाहती थी और उसके करोड़ों रुपयों पर हाथ साफ करना चाहती थी। इसी साजिश के चलते रिया और उनके परिवार ने सुशांत से नजदीकियां बढाई और उनके हर मामले में हस्तक्षेप करने लगे।
आरोप #6
सुशांत के घर में भूत-प्रेत का वास बताकर घर छुड़वाया
केके सिंह का आरोप है कि सुशांत जहां रहते थे उस घर को यह बोलकर छुड़वा दिया गया कि वहां भूत-प्रेत है और इसका प्रभाव उनके दिमाग पर हो रहा है।
वह सुशांत को मुंबई एयरपोर्ट के करीब एक रिसोर्ट मे ले गई। यहां रिया और उनके परिवार लगातार सुशांत से कहते थे वह बहकी-बहकी बाते कर रहे हैं और उनके दिमाग में कोई दिक्कत है। इसलिए किसी अच्छे डॉक्टर से तुम्हारा इलाज करवाते हैं।
आरोप #7
रिया देती थी सुशांत को दवाईयों के ओवरडोज
रिया, सुशांत को इलाज के बहाने अपने घर ले गई। उन्हें ओवरडोज दवाईयां दी गईं। रिया ने सबको बताया उन्हें डेंगू है जबकि सुशांत को कभी डेंगू नहीं था। इस दौरान रिया और उनके परिवार ने सुशांत की सभी चीजों पर कब्जा कर लिया।
परिवार से सुशांत की बात कम होने लगी। सुशांत फोन रिया और उनके परिजनों के पास रखते थे। उन्हें जिन फिल्म के ऑफर्स आते, रिया शर्त रखती अगर उन्हें मुख्य एक्ट्रेस लेंगे तभी सुशांत फिल्म करेंगे।
आरोप #8
रिया ने सुशांत के विश्वास के सभी कर्मचारियों को काम से निकाल दिया
सुशांत के पिता ने बताया कि रिया ने सुशांत के विश्वास के सभी कर्मचारियों को बदलकर उनके जगह अपने परिचित लोगों को काम पर रख दिया।
उनका कहना है कि सुशांत के सारे क्रेडिट कार्ड और बैंक खाते रिया और उनके परिवार से अपने कब्जे में कर लिए थे।
केके सिंह ने कहा, सुशांत को उनके परिवार से बिल्कुल काट दिया गया। सुशांत का पहला फोन नंबर दिसंबर में बंद करवा दिया ताकि सुशांत का सभी से संपर्क टूट जाए।
आरोप #9
रिया ने दी थी सुशांत को धमकी
उनके पिता ने कहा कि सुशांत अपने दोस्त महेश के साथ ओरगेनिक खेती करना चाहता था। रिया ने इसका विरोध किया। उन्होंने सुशांत को धमकी दी कि वह सुशांत की मेडिकल रिपोर्ट मीडिया को दे देगी और बताएगी कि वह पागल है।
जब रिया को लगा कि सुशांत उनकी बात नहीं मान रहे और उनका बैंक बैलेंस कम हो गया, उन्होंने 8 जून को सुशांत के घर से कैश, जेवरात, लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड, सुशांत के कागजात लेकर घर छोड़ दिया।
जांच
मुंबई पुलिस पर नहीं है केक सिंह को भरोसा
गौरतलब है कि केके सिंह की FIR के बाद पटना से चार पुलिस ऑफिर्स की टीम मुंबई पहुंची है और इस मामले पर फिर से जांच करते की कोशिश कर रही है।
सुशांत के पिता का कहना है कि मुंबई पुलिस इस मामले में सिर्फ उन लोगों पर ध्यान दे रही है जिन पर कम शक है।
बता दें कि सुशांत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी।