
सुशांत के परिवार ने CBI को दिया बयान, बोले- अभिनेता की हत्या हुई
क्या है खबर?
सुशांत सिंह राजपूत मामला में हर दिन नए मोड़ आ रहे हैं। ऐसे में यह मामला सुलझने की बजाय और उलझता जा रहा है। फिलहाल यह केस मुंबई और पटना पुलिस से होते हुए सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) के हाथों में पहुंच गया है।
अब सुशांत के पिता और बहन ने CBI में अपना बयान दर्ज करवाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा है कि सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है।
नजरिया
हत्या के नजरिए से देखा जाए मामला- सुशांत का परिवार
रिपोर्ट्स के अनुसार, CBI ने सुशांत के पिता केके सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों का बयान फरीदाबाद में उनके दामाद ओपी सिंह के आवास पर दर्ज किया। जहां वह IPS अधिकारी हैं।
यहां परिवार ने कहा कि इस मामले में हुई जांच और ताजा मीडिया रिपोर्ट्स को देखते हुए लगता है कि सबूतों को मिटाने की कोशिश की गई है।
उन्होंने कहा कि अब वह चाहते हैं कि इस मामले की हत्या के नजरिए से जांच की जाए।
व्हाट्सऐप चैट
सुशांत के पिता और रिया की व्हाट्सऐप चैट आई सामने
हाल ही में सुशांत के पिता की रिया चक्रवर्ती और सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी की व्हाट्सऐप चैट सामने आई है।
29 नवंबर, 2019 को उन्होंने रिया को मैसेज किया, 'फ्रेंड बनकर उसका देखभाल और उसका इलाज करवा रही हो तो मेरा भी फर्ज है कि सुशांत के बारे में सारी जानकारी मुझे भी रहे।'
केके सिंह ने श्रुति को भी एक मैसेज में लिखा, 'सुशांत से कल बात हुई थी और वह परेशान लग रहा था।'
आरोप
रिया ने सुशांत की बहन की चैट शेयर करते हुए लगाया था आरोप
कुछ समय पहले ही रिया के वकील ने भी रिया और सुशांत के बीच हुई एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था।
जिसमें सुशांत की ओर से लिखा हुआ है, 'मेरी बहन अब सिड भाई को विक्टिम कार्ड खेलकर मैनिप्युलेट कर रही है ताकि इस पूरी बात से ध्यान भटक कर (वही बात जिसे मैं और तुम पीछे छोड़ रहे हैं) मुझ पर आ जाए कि मैंने फिजिकली पनिशमेंट उन्हें दी। ये बहुत निराशाजनक बात है।'
FIR
सुशांत के पिता की FIR ने दिया केस को नया मोड़
25 जुलाई को सुशांत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने सुशांत के साथ धोखाधड़ी कर उनसे पैसे हड़पे और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया।
इसके बाद से ही इस केस में एक नया मोड़ आ गया और लगातार रिया और उनके परिवार को लेकर कई खुलासे होने।
इस FIR के बाद ED ने रिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया।
फैसला
आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला
पटना में केके सिंह की FIR के बाद रिया ने यह मामला मुंबई पुलिस को ही सौंपे जाने की अपील करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके बाद सिंह ने भी कैविएट दायर कर कहा कि उनका पक्ष सुने बिना फैसला न किया जाए।
अब इस पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाने वाला है। जिसके बाद यह पता चल जाएगा कि सुशांत मामले पर मुंबई पुलिस जांच करेगी या CBI ही इस पर अपनी जांच आगे बढ़ाएगी।
पूछताछ
रिया से करीब 18 घंटे तक ED कर चुका है पूछताछ
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने शुक्रवार, 7 अगस्त को रिया चक्रवर्ती से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान रिया के अलावा उनके पिता इंद्रजीत, भाई शौविक, सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से भी पूछताछ की गई।
इसके बाद सोमवार, 10 अगस्त को एक बार फिर से रिया, उनके भाई और पिता को ED के दफ्तर बुलाया गया। इस बार भी पूछताछ नौ घंटे लंबी चली।
जानकारी
रिया ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
रिया चक्रवर्ती ने बीते सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने मीडिया ट्रायल और सुशांत की मौत के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराए जाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
जानकारी
अपने घर में मृत पाए गए थे सुशांत
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। वह सिर्फ 34 साल के थे।
सुशांत के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत पिछले काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
फिलहाल इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी के तौर पर देखा जा रहा है।