सुशांत की 'दिल बेचारा' की डिजिटल रिलीज पर रोक की मांग, NHRC में दायर की अपील
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के साथ दर्शक इमोशनली जुडे़ हुए हैं। कुछ वक्त पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसने कुछ ही घंटों में यूट्यूब पर व्यूवरशिप के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
फिल्म जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है, लेकिन फैंस इसे सिनेमाघरों पर देखना चाहते हैं। ऐसे में अब सुशांत के एक फैन ने इस फिल्म के खिलाफ अपील दायर कर दी है।
अपील
लॉ के छात्र ने की अपील
सुशांत के सभी फैंस चाहते हैं कि उनकी आखरी फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म की बजाय सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए।
इसी बीच मुंबई यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई कर रहे एक छात्र आशीष राय ने खुद को अभिनेता का बड़ा फैन बताते हुए नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) से 'दिल बेचारा' की डिजिटल रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है।
आशीष ने अपनी इस अपील में फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करवाने का अनुरोध किया है।
खास मौके पर रिलीज
खास मौके पर सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज करने अपील
रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने अपनी इस अपील में लिखा, 'मेरा अनुरोध है कि सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को बिना किसी अड़चन के दुनियाभर में उनके फैंस के लिए सिनेमाघरों में रिलीज करके अभिनेता को सम्मान दिया जाए।'
आशीष ने आगे लिखा, 'फिल्म को जल्दबाजी में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के फैसले को बदल देना चाहिए। बल्कि यह फिल्म किसी किसी खास मौके पर रिलीज की जानी चाहिए।'
श्रद्धांजलि
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ओर से सुशांत को श्रद्धांजलि
गौरतलब है कि 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। प्लेटफॉर्म ने इस फिल्म को सुशांत के फैंस के लिए बिल्कुल फ्री रखा है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो भी आप फिल्म देख सकते हैं।
इसी के साथ हॉटस्टार ने इस बात भी जानकारी दी है कि यह फिल्म उनकी ओर से सुशांत को एक श्रद्धांजलि है।
स्टार कास्ट
फिल्म में दिखेंगे ये सितारे
मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2012 में आई जॉन ग्रीन की नॉवेल 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' पर आधारित है।
इसी नॉवेल पर 2014 में इसी नाम से ही एक हॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है। इसमें शैलेने वूडली, एंसेल एलगोर्ट और नैट वोल्फ जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आए थे।
'दिल बेचारा' में सुशांत के अलावा संजना संघी, सैफ अली खान और जावेद जाफरी जैसे भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।