सुशांत सिंह राजपूत मामला: CBI करेगी जांच, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में लंबे समय से पूरे देश को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार था। आखिरकार आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है, इसी के साथ यह भी पता चल गया है कि अब इस मामले की जांच मुंबई या पटना पुलिस नहीं, बल्कि CBI के हाथों में सौंप दी गई है। देशभर में शुरुआत से ही सुशांत मामले में CBI जांच की मांग की जा रही थी।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा?
यह मामला CBI को सौंपते हुए अदालत ने आदेश दिया है कि मुंबई पुलिस को भी इस जांच पूरा सहयोग देना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने पटना में दर्ज हुई FIR को भी सही ठहराया है। कोर्ट ने मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोर्ट ने मुंबई पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा है कि इस मामले में उन्होंने कोई जांच नहीं की, बल्कि सिर्फ लोगों से पूछताछ ही की है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सुशांत के परिवार में खुशी का माहौल
अब कोर्ट के इस फैसले से पूरे देश में एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट में लिखा, 'आखिरकार CBI करेगी सुशांत मामले की जांच।' वहीं सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने लिखा, 'सत्य की जीत।' जबकि सुशांत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू ने कहा, "हमें तसल्ली है कि अब सुशांत को न्याय मिलेगा।"
11 अगस्त को अदालत ने दिया था संक्षिप्त रिपोर्ट जमा करने का आदेश
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त को लगभग तीन घंटे जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सभी से 13 अगस्त तक एक संक्षिप्त रिपोर्ट अदालत में जमा करने का आदेश दिया था। इसके बाद 13 अगस्त को अदालत में सभी पक्षों ने अपनी रिपोर्ट दाखिल कर दी, जिस पर आज फैसला सुनाया गया है। इस फैसले के बाद अब सुशांत के फैंस को उम्मीद है कि मामले की जांच निष्पक्ष की जाएगी।
केस ट्रांसफर की याचिका को CBI ने बताया गलत
इस फैसले से पहले CBI की ओर से भी सुप्रीम कोर्ट को एक लिखित जवाब दिया गया था। जिनमें उन्होंने कहा गया था कि कोर्ट को CBI और प्रवर्तन निदेशालय (ED) को उनकी तरफ से जांच जारी रखने का आदेश देना चाहिए। CBI का मानना है कि इस मामले में केस ट्रांसफर की याचिका दायर करना ही गलत था। उन्होंने कहा की ऐसे कई कारण हैं जिसकी वजह से यह याचिका खारिज होने के लायक है।
सुशांत के पिता की FIR के बाद रिया ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी याचिका
25 जुलाई को सुशांत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज करवाते हुए उन पर पैसों के गबन और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इसके बाद ही रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज इस मामले की जांच मुंबई पुलिस को सौंपने का आग्रह किया। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले ही बिहार सरकार ने यह मामला CBI को सौंपने की सिफारिश कर दी, जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार भी कर लिया।
रिया की याचिका के सिंह ने भी दायर किया था कैविएट
गौरतलब है कि रिया की याचिका के बाद सुशांत के पिता की ओर से भी एक कैविएट दायर कर कहा गया कि उनका पक्ष सुने बिना कोई भी फैसला न लिया जाए। इसके बाद से ही सभी की निगाहें सिर्फ सुप्रीम कोर्ट पर टिकी थीं।
अपने घर में मृत पाए गए थे सुशांत
सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। वह 34 साल के थे। रिपोर्ट्स के अनुसार वह काफी समय से डिप्रेशन में थे। इसके बाद से इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, इनसाइडर-आउटसाइडर और पक्षपात जैसे मुद्दों पर बहस शुरु हो चुकी है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स ने स्टार किड्स और कई हस्तियों को नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के लिए बॉयकॉट किया जाने लगा। अब यह मामला रिया पर जा अटका।